Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

अकादमी अध्यक्ष लक्ष्मण व्यास का अभिनंदन, संभाग स्तर पर मरु कैंप होगा आयोजित

अभिनव टाइम्स बीकानेर। राजस्थान ललित कला अकादमी के अध्यक्ष लक्ष्मण व्यास ने कहा कि अगले माह अकादमी की ओर से संभाग स्तर पर प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जिसका उद्देश्य कला के क्षेत्र में अंतिम छोर तक के कलाकारों की प्रतिभाओं को निखारना है। व्यास ने शुक्रवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से रूबरू होते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि पांच दिवसीय मरू कैंप के नाम से आयोजित होने वाले संभाग शिविरों में सभी विधाओं के कलाकारों के स्थानीय आर्ट और कल्चरों को आमंत्रित किया जाएगा। जिनसे संवाद कर उनकी समस्याओं व निराकरण पर मंथन किया जाएगा। साथ ही स्थानीय स्तर की लुप्त होती कला व संस्कृति को किस प्रकार बचाया जा सके इस पर भी चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि इसको लेकर वे कलाकारों के साथ बैठक कर उनके सुझाव भी लेंगे।

इस अवसर पर अखिल भारतीय पुष्टिकर सेवा परिषद के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश व्यास ने लक्ष्मण व्यास को विप्र समाज का गौरव बताया । व्यास ने कहा कि लक्ष्मण व्यास ने नवनिर्मित लोकसभा भवन पर अशोक स्तंभ का निर्माण कर वहां पर लगाने का काम देशभर में समाज का नाम रोशन करने वाला बताया। इसके अलावा ललित कला अकादमी का अध्यक्ष बनाने पर सरकार का आभार जताया। व्यास का विप्र समाज के अलग-अलग संगठनों द्वारा स्वागत किया गया।
इससे पहले अखिल भारतीय पुष्टिकर सेवा परिषद के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश व्यास, विप्र फाउंडेशन शहर जिलाध्यक्ष नारायण पारीक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैलाश सारस्वत ,प्रदेश कार्यालय प्रभारी रमेश उपाध्याय, विप्र फाउंडेशन मजदूर प्रदेश अध्यक्ष रामस्वरूप हर्ष, विप्र मजदूर नेता जगदीश शर्मा, कृषि मंडी मुनिम संघ अध्यक्ष पवन बोहरा ,नवरतन बोहरा, जितेंद्र व्यास ,विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य भवानी पाईवाल, विप्रसेना के राष्ट्रीय सलाहकार गोपाल जोशी, विप्र नेता बृजमोहन पुरोहित ,अशोक पुरोहित, कांग्रेसी नेता मनोज व्यास, मनोज पुरोहित, पुष्टिकर सेवा परिषद के खेल मंत्री किशनलाल औझा व विप्र युवा नेता नवनीत पुरोहित ने व्यास का शॉल ओढ़ाकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया।

Click to listen highlighted text!