अभिनव न्यूज
जोधपुर। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्र नेता राजवीर सिंह बांता का निलंबन रद्द कर दिया है। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से इसको लेकर आदेश जारी किए गए हैं। बता दें कि जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में पेपर लीक और अन्य मुद्दों को लेकर एबीवीपी की ओर से 24 अप्रैल को प्रदर्शन किया गया था।
प्रदर्शन के बाद यूनिवर्सिटी ने छात्र नेता राजवीर को निलंबित कर दिया था। यूनिवर्सिटी कार्यालय के सहायक कुल सचिव छोटे लाल मीणा ने भगत की कोठी थाने में राजकार्य में बाधा का मुकदमा भी दर्ज करवाया था।
निलंबन रद्द करने को लेकर एबीवीपी की ओर से विरोध प्रदर्शन भी किया जा रहा था।
यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से आरोप लगाया गया था कि कुछ छात्र यूनिवर्सिटी की गोपनीय शाखा में घुस गए थे और वहां के कर्मचारियों को बाहर निकाल दिया था। स्टूडेंट ने गोपनीय शाखा के गेट पर ताला भी लगा दिया और शाखा का वीडियो भी बनाया था।
इसको लेकर यूनिवर्सिटी प्रशासन ओर से भगत की कोठी थाने में छात्र नेता राजवीर सिंह व आठ 10 छात्रों के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने का मुकदमा भी दर्ज करवाया गया था।
छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने और निलंबन के विरोध में एबीवीपी ने सद् बुद्धि यज्ञ भी किया और कुलपति कार्यालय का घेराव कर निलंबन रद्द करने और राजकार्य में बाधा का मुकदमा वापस लेने की मांग भी की।
एबीवीपी की ओर से लगातार प्रदर्शन कर विरोध जताया जा रहा था।