अभिनव न्यूज
जोधपुर। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में पेपर लीक का मामला गरमाने लगा है। इस मुद्दे पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता लगातार प्रदर्शन कर विरोध जता रहे हैं। इस प्रदर्शन के बाद यूनिवर्सिटी की और से छात्र नेताओं के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया है।
इसके विरोध में गुरुवार को केंद्रीय कार्यालय के बाहर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने सद्बुद्धि यज्ञ कर यूनिवर्सिटी प्रशासन को सद्बुद्धि देने की कामना की। वहीं छात्र नेताओं के खिलाफ मुकदमा और निलंबन आदेश वापस लेने की मांग की। इस दौरान एबीवीपी के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
एबीवीपी के राजवीर सिंह बांता ने बताया कि यूनिवर्सिटी में पेपर लीक मामले को दबाने के लिए उन्हें यूनिवर्सिटी से सस्पेंड कर दिया गया। उन्हें डराने के लिए राजकार्य में बाधा के मुकदमे भी करवाए गए हैं, लेकिन स्टूडेंट हित में ऐसे 10 मुकदमे भी हो जाएंगे तो भी मैं नहीं डरने वाला। यूनिवर्सिटी प्रशासन पेपर लीक के मामले में दोषियों को बचाने का प्रयास कर रही है। कार्रवाई नहीं होने तक एबीवीपी का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।
एबीवीपी के छात्र नेता मुकेश विश्नोई ने कहा आज यूनिवर्सिटी केंद्रीय कार्यालय के बाद सद्बुद्धि यज्ञ किया गया। पेपर लीक मामले और छात्र नेताओं पर एफआईआर करने वाले यूनिवर्सिटी प्रशासन को सद्बुद्धि देने की कामना की गई। पेपर लीक से युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है।