Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

अभिनव सामायिक फेस्टीवल एवं वृहद् मंगलपाठ

अभिनव न्यूज बीकानेर
अहमदाबाद.
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद् अहमदाबाद द्वारा अभिनव सामायिक एवं वृहद् मंगल पाठ का नए वर्ष के प्रथम दिन पर आयोजन किया गया |

आचार्य महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री कुलदीप कुमारजी ने नमस्कार महामंत्र के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया | श्री धीरज पोखरना श्री आनंद बोथरा श्री विरल सिंघवी श्री दीपक संचेती श्री अरविंद संकलेचा श्री कपिल पोखरणा श्री प्रदीप बागरेचा श्री दिलीप भंसाली श्री जय छाजेड़ श्री कुलदीप नवलखा श्री विशाल भरसरिया ने मंगलाचरण किया।

तत्पश्चात तेयुप अहमदाबाद के ऊर्जावान अध्यक्ष अरविंद जी संकलेचा ने सम्पूर्ण धर्म परिषद् का स्वागत करते हुए तेयुप के तीनों आयामों की विस्तृत जानकारी दी |आचार्य श्री महाश्रमण युवा प्रतिभा पुरस्कार से सम्मानित प्रबुद्ध विचारक मुकेश जी गुगलिया ने युवाओं में जोश भरते हुए आगामी 21 दिन के प्रवास गुरुदेव के प्रवास के लिए जागृत किया। आचार्य श्री महाश्रमण प्रवास व्यवस्था समिति के अध्यक्ष श्री गौतम जी बाफना ने अपने भाव व्यक्त किए तत्पश्चात उपासक जितेंद्र जी छाजेड़ ने सामायिक पाठ एवं त्रिपदी वंदना के साथ अभिनव सामायिक की शुरुआत की । मुनि श्री मुकुल कुमारजी ने जप ध्यान एवं स्वाध्याय के साथ पधारे हुए 600 से भी ज्यादा युवक परिषद् के सदस्यों एवं हजारों श्रावकों को अभिनव सामायिक करवाई |

अभिनव सामायिक करवाते हुए अत्यंत प्राचीन मंत्रों अनुष्ठान ध्यान से रहस्यमय प्रयोग एवं बीज मंत्रों से कैसे प्राणशक्ति को बढ़ाएं उत्तम स्वास्थ्य को प्राप्त करें इसकी विस्तृत एवं प्रभावी जानकारी दी। बच्चों को पढ़ाई के लिए विशेष मुद्रा से भी अवगत करवाया गया।मुनि श्री कुलदीप कुमारजी ने प्रेरणा पाथेय देते हुए अतीत की गलतियों को न दोहराने का संकल्प ही नववर्ष है सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने का अवसर नववर्ष है सत् संकल्पों का आधार एवं गुरु सेवा का लक्ष्य लेकर हर युवक आध्यात्मिक और ऊर्ध्वारोहण करता रहे यही अपेक्षित है ।

मुनि श्री ने पूरे श्रावक समाज को नववर्ष का वृहद मंगल पाठ सुनाया |अभिनव सामायिक को सफल बनाने में सयोजक श्री कपिल पोखरना,श्री कुलदीप नवलखा, श्री जय छाजेड़ श्री दीपक संचेती श्री विशाल पिंचा श्री राजेश वडेरा श्री अभिषेक धूपिया श्री अभिषेक बुरड श्री मानेक कोठारी श्री ज्योति तातेर श्री सुरेश हिरेन के साथ तेयुप कार्यसमिति के सदस्यों का विशेष श्रम रहा !आभार ज्ञापन उपाध्यक्ष कपिल जी पोखरना ने किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन मंत्री दिलीप जी भंसाली ने किया !

Click to listen highlighted text!