अभिनव न्यूज।
सीकर: पिकअप गाड़ी चुराने वाले 2 आरोपियों को नेछवा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चुराई गई पिकअप भी बरामद कर ली। गिरफ्तार एक आरोपी नागौर में अपहरण और पोक्सो के मामले में फरार चल रहा था। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
रामनिवास ने नेछवा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 16 अक्टूबर को अपने घर के सामने पिकअप गाड़ी को खड़ा किया था। उसके बाद वह सोने के लिए चला गया। सुबह जब उठा तो पिकअप गाड़ी गायब थी। जिसके बाद रामनिवास ने नेछवा थाने में चोरी की रिपोर्ट करवाई।मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपियों को चिन्हित किया गया।
100 से ज्यादा CCTV खंगाले
थानाधिकारी बिमला बुड़ानिया ने बताया कि पुलिस ने भिलुण्डा, रुल्याणी, शाहपुरा, डीडवाना, लाडनूं, सुजानगढ़,भीमसर तक करीब 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले। सीसीटीवी कैमरे के आधार पर आरोपियों को चिन्हित किया गया। मुखबिर की सूचना पर आईदान उर्फ राजू और विक्रम सिंह को नागौर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपने साथियों के साथ वारदात करना कबूल किया। पुलिस ने चुराई गई पिकअप गाड़ी भी बरामद कर ली।
अपहरण और पोक्सों मामले में आरोपी था फरार
थानाधिकारी बिमला बुड़ानिया ने बताया मामले के अन्दर और भी आरोपी शामिल है । पुलिस जल्द ही बाकी बचे आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लेगी। उन्होने बताया कि आरोपी आईदान उर्फ राजू पर दो मामले दर्ज है। आईदान उर्फ राजू नागौर में अपहरण और पोक्सों के मामले में फरार चल रहा था। फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।