अभिनव न्यूज।
जोधपुर: राजस्थान में 2011 से आधार कार्ड के लिए नामांकन शुरू हुआ था। 10 साल पहले आधार कार्ड बनवा चुके ऐसे लाेग जिन्हाेंने अभी तक एक बार भी इसे अपडेट नहीं करवाया है, उन्हें दस्तावेज अपडेट करवाना होंगे ताकि आधार सत्यापन में असुविधा ना हाे।
इस बारे में यूआईडी के विशेषाधिकारी विवेक कुमार का कहना है कि यूआईडीएआई नई दिल्ली ने निर्देश दिए हैं कि ऐसे व्यक्ति जिन्हाेंने अपना आधार 10 साल पहले बनवाया था और इसके बाद कभी भी अपडेट नहीं करवाया है, ऐसे आधार धारकाें काे दस्तावेज अपडेट करवाने का आग्रह किया गया है।
गाैरतलब है कि राज्य में 93 प्रतिशत जनता आधार नामांकित है। आधार धारक आधार पाेर्टल पर ऑनलाइन एक्सेस करके या किसी भी आधार नामांकन केंद्र पर जाकर इसे अपडेट करवा सकेंगे।