Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 10

पूल में नहा रहे युवक की ट्यूब से टकराकर मौत:वाटर पार्क में एंजॉय कर रहा था, स्लाइड से आ गया अचानक एक शख्स

अभिनव टाइम्स | अजमेर के बिरला वाटर सिटी पार्क में स्लाइड से आए युवक से टकराने से पूल में खड़े युवक की मौत हो गई। युवक अपने दोस्तों-परिवार के साथ घूमने के लिए आया था। इधर पार्क के मालिक ने ऐसे किसी हादसे से ही इनकार कर दिया। हादसा 30 मई को हुआ था। युवक ने शुक्रवार को इलाज के दौरान दम तोड़ा।

मृतक युवक के रिश्तेदार आसिफ खान ने बताया कि रायपुर (पाली) निवासी महबूब खान (44) अपने परिवार व कुछ दोस्तों शेख जियादुल व नरेश आहूजा के साथ 30 मई को अजमेर घूमने आया था। यहां बिरला वाटरसिटी पार्क में गए थे। महबूब पूल में खड़ा था, इसी दौरान स्लाइड से आया युवक उससे टकरा गया। टकराने के साथ ही महबूब के पेट में चोट लगी। दोस्त उसे जवाहर लाल नेहरू (जेएलएन) हॉस्पिटल ले गए। जहां 3 जून को दोपहर 12 बजे उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतक टोल कंपनी की एंबुलेंस ड्राइवर था। उसके एक लड़का व लड़की है।

साथ में आए दोस्त की जुबानी, पूरी कहानी….
शेख जियादुल ने बताया कि 30 मई को महबूब व हम लोग परिवार सहित अजमेर आए थे। दोपहर 2 बजे बिड़ला वाटर सिटी पार्क पहुंचे। 5 बजे करीब ऊपर से आ रहे पाइप में तेज गति से एक युवक आया। पूल में खड़े महबूब से टकराया, जिससे वह गिर गया। जोर-जोर से चिल्लाने लगा और वो उठ नहीं पा रहा था। उसे हॉस्पिटल लेकर गए, जहां इलाज कराया और जांच कराई। सब कुछ ठीक बताया। इसके बाद घर ले गए। दूसरे दिन पेट में तकलीफ हुई तो फिर हॉस्पिटल आए। लेट हो गए तो उस दिन जांच नहीं हुई। दूसरे दिन जांच हुई और जांच में पाया कि आंत डैमेज है और ऑपरेशन करना पड़ा। इलाज चल रहा था और आज मौत हो गई।

आदर्श नगर थाने के ASI हरभान सिंह ने बताया कि मृतक के दोस्त शेख जियादुल ने रिपोर्ट दी है। अजमेर ADM सिटी भावना गर्ग से बात की तो उनका कहना है कि बिड़ला वाटर सिटी पार्क की स्वीकृति और सेफ्टी के बारे में पता करके ही बता पाऊंगी।

फायर सेफ्टी की भी NOC नहीं ली
अग्निशमन के चीफ फायर ऑफिसर संजय शर्मा ने बताया कि बिड़ला वाटर सिटी पार्क को कोई NOC जारी नहीं की गई, लेकिन बेसिक इंतजाम है। जल्द ही निरीक्षण किया जाएगा।

बिड़ला वाटर सिटी पार्क के मालिक पवन जैन ने कहा कि ऐसा कोई हादसा हमारे यहां नहीं हुआ। जहां तक परमिशन की बात है तो कलेक्टर से नक्शे पास है और सुरक्षा के इंतजाम किए गए है।

Click to listen highlighted text!