अभिनव न्यूज, बीकानेर। दिनाक 20/06/2023 को रामचंद्र गहलोत ने बताया कि बीकानेर रेलवे स्टेशन पर स्टेशन मास्टर अशोक सिंह को एक गुमशुदा बच्चा मिला जिसे उरमूल ट्रस्ट द्वारा संचालित रेलवे चाइल्ड लाइन कार्यालय जो कि प्लेटफार्म संख्या एक पर संचालित है में बच्चे को सुपूर्द किया।
रेलवे चाइल्ड लाइन समन्वयक सरिता राठौड़ के दिशा निर्देशन में बालक से पूछताछ करने पर पता चला कि बालक विमंदित है और बालक सिर्फ अपने नाम के अलावा ओर कुछ भी बताने में असक्षम है। बालक अपना नाम मुन्ना बता रहा है अपने घर ओर के बारे में कुछ भी नहीं बता पा रहा है।
फिर बालक की सूचना व जानकारी स्टेशन अधीक्षक एवं सीडब्ल्यूसी को दी गई और बालक की जीआरपी थाने से जीडी एंट्री कराई गई। राम चंद्र गहलोत द्वारा बालक को बाल कल्याण समिति सदस्य जनमेजय व्यास के समक्ष पेश किया गया फिर आदेशानुसार बालक को सेवा आश्रम–2 में अस्थाई प्रवेश दिलवाया गया।