Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Monday, November 25

अ. भारतीय तेरापंथ युवक परिषद की ओर से
गंगाशहर में 501 व उदासर में 106 यूनिट रक्तदान हुआ

अभिनव टाइम्स बीकानेर। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद की ओर से शनिवार को देशभर में रक्तदान शिविर आयोजित किए गए। आयोजन के दौरान गंगाशहर, उदासर, बीकानेर, लूणकरणसर में युवक परिषद की ओर से शिविर हुआ। गंगाशहर तेरापंथ युवक परिषद की ओर से आशीर्वाद भवन में हुए शिविर का उद्घाटन महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित, आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष महावीर राका, परिषद अध्यक्ष अरुण नाहटा, मंत्री भरत गोलक्षा सहित अनेक गणमान्यजनो ने किया। गंगाशहर में हुए रक्तदान शिविर में कुल 501 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। वहीं

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में शनिवार को मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के अंतर्गत तेरापंथ युवक परिषद उदासर द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।

उदासर तेयुप अध्यक्ष जितेन्द्र सेठिया ने बताया कि कैम्प का शुभारम्भ संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के.पवन, खाजूवाला पूर्व विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, भाजपा देहात अध्यक्ष ताराचंद सारस्वत, भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक महावीर रांका द्वारा किया गया। तेयुप मंत्री मनोज चौरडिय़ा ने बताया कि कैम्प में 106 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।

चौरडिय़ा ने बताया कि मुख्य अतिथि डॉ. नीरज के. पवन व डॉ. विश्वनाथ मेघवाल ने भी रक्तदान कर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया।  रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसचिव महावीर रांका ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 72वें जन्मदिवस पर भाजपा व सामाजिक संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर लगाकर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रमों का शुभारम्भ किया गया।

एमबीडीडी प्रभारी पीयूष सेठिया ने बताया कि समाजसेवी पवन महनोत, पेमासर सरपंच तोलराम कूकणा, उदासर पूर्व सरपंच मनोज सेठिया, एबीवीपी बीकानेर महानगर मंत्री मोहित जाजड़ा, रामपुरिया जैन कॉलेज अध्यक्ष संजय सिंह भाटी का सान्निध्य रहा। अशोक रामपुरिया ने बताया कि कार्यक्रम में तेयुप सदस्यों, तेरापंथी सभा उदासर, तेरापंथ महिला मंडल उदासर व कन्या मंडल का सहयोग रहा।

Click to listen highlighted text!