Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 24

शिक्षिका द्वारा राज्य स्तर पर सम्मान प्राप्त करने के लिए विद्यालय के सरकारी रिकॉर्ड में छेड़छाड़

अभिनव टाइम्स बीकानेर। भरतपुर: कामां ब्लॉक के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय घाटा में कार्यरत एक शिक्षिका द्वारा राज्य स्तर पर सम्मान प्राप्त करने के लिए विद्यालय के सरकारी रिकॉर्ड में छेड़छाड़ करने का गंभीर मामला उजागर हुआ है. मामला उजागर होने के बाद प्रधानाध्यापिका बबली कुमारी ने रिकॉर्ड में हेराफेरी करने वाली शिक्षिका भावना शर्मा को नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा है.

मिली जानकारी के अनुसार, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय घाटा मे कार्यरत लेवल दो की शिक्षिका भावना शर्मा का राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान के लिए चयन हुआ था. शिक्षिका भावना शर्मा पर आरोप है कि उसके द्वारा राज्यस्तरीय सम्मान प्राप्त करने के लिए सरकारी रिकॉर्ड में छेड़छाड़ की गई है. विद्यालय के सरकारी रिकॉर्ड में कांट छांट व हेराफेरी का मामला उजागर होने के बाद विद्यालय की प्रधानाध्यापिका बबली कुमारी द्वारा नोटिस जारी किया गया है .

नोटिस के अनुसार, विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका भावना शर्मा द्वारा विद्यालय के परीक्षा फल पत्रक में गलत डाटा प्रविष्टि कर अपना परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट दर्शा दिया और इन्ही गलत प्रविष्ठियाें और उत्कृष्ट परिणाम के आधार उनका चयन राज्य स्तर पर सम्मान के लिए चयन हो गया. नोटिस में उल्लेख है कि भावना शर्मा द्वारा परीक्षा फल पत्रक पर संस्था प्रधान बबली कुमारी के कूट रचित हस्ताक्षर कर स्वयं ही रिकॉर्ड में किए गए फेरबदल को सत्यापित भी कर दिया गया.

Click to listen highlighted text!