Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 24

सातवां बीकानेर थियेटर फेस्टिवल 14 से 18 अक्टूबर तक नाटकों के महोत्सव में शामिल होंगे देशभर के लगभग 500 कलाकार

नाट्य मंचन-अभिनय कार्यशाला-सेमिनार और संवाद श्रृंखलाओं का होगा आयोजन

अभिनव टाइम्स बीकानेर। अनुराग कला केंद्र, विरासत संवर्द्धन संस्थान, तोलाराम हंसराज डागा चेरिटेबल ट्रस्ट एवं होटल मिलेनियम के संयुक्त तत्वावधान में सातवां बीकानेर थियेटर फेस्टिवल 14 से 18 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा। थियेटर फेस्टिवल में इस बार देश के विभिन्न राज्यों से आमंत्रित 25 नाटकों का मंचन होगा।
आयोजन समन्वयक सुनील जोशी ने बताया कि प्रतिदिन 5 नाटकों का मंचन होगा। देश भर से लगभग 500 कलाकार एकत्रित होंगे। कार्यक्रम को जल्दी ही अंतिम रूप दे दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि नाटकों के मंचन बीकानेर के विभिन्न रंग स्थलों पर होंगे। देश की नामचीन रंग शख्शियतों द्वारा अभिनय का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
आयोजन समिति सदस्य टी. एम. लालाणी ने बताया कि थिएटर फेस्टिवल के दौरान देश के विभिन्न क्षेत्रों की रंग संस्कृति साकार होगी। कोरोना संक्रमण के दौर के बाद इसे और अधिक वृहद स्तर पर आयोजित करने के प्रयास होंगे।
श्री हंसराज डागा ने कहा कि थिएटर फेस्टिवल में अधिक से अधिक जन जुड़ाव हो, इसके मद्देनजर विभिन्न अभिनय कार्यशालाओं, सेमिनार और संवाद श्रृंखलाओं का आयोजन होगा। इन कार्यक्रमों में रंग, कला और साहित्य क्षेत्र के विशेषज्ञों को आमंत्रित किया जाएगा।
उद्योगपति मधु सुदन अग्रवाल ने बताया कि इस बार फेस्टिवल में बच्चों के बाल नाटकों का मंचन भी किया जाएगा।
आयोजन में जिला प्रशासन, नगर विकास न्यास, उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल, उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र पटियाला, संगीत नाटक अकादेमी नई दिल्ली, पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र उदयपुर, राजस्थान संगीत नाटक अकादेमी जोधपुर एवं सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय बीकानेर का सहयोग रहेगा।
जोशी ने बताया कि आयोजन समिति के गठन सहित समस्त दायित्वों का निर्धारण किया गया है। के.के. रंगा और विकास शर्मा को समारोह के प्रबंध का दायित्व सौंपा गया है। हरि शंकर आचार्य मीडिया प्रभारी होंगे एवं हिमांशु व्यास को मीडिया मैनेजमेंट एवं सोशल मीडिया का दायित्व सौंपा गया है। लेखन संबंधी गतिविधियों का दायित्व सुनील गज्जाणी को सौंपा गया है। जितेंद्र पुरोहित, राज शेखर शर्मा, काननाथ गोदारा, आमिर, राहुल चावला, भरत राजपुरोहित और मदन मारू को विशेष दायित्व सौंपे गए हैं।

Click to listen highlighted text!