अभिनव टाइम्स बीकानेर। बीकानेर में लगातार दूसरे दिन भी रिमझिम का दौर जारी रहा। हालांकि सोमवार सवेरे तेज धूप खिली रही। उसके बाद दोपहर एक बजे के आसपास फिर से रिमझिम का दौर शुरू हुआ। जो कि रूक-रूककर जारी रहा। रिमझिम के चलते सडक़ें पूरी तरह भीग गई तथा कहीं-कहीं सडक़ों पर पानी नजर आया। हालांंकि बरसात इतनी अधिक तेज नहीं थी। फिर भी बरसात होने से लोगों को पिछले कई दिनों से गर्मी से आंशिक राहत मिली है। दूसरी ओर बर्षा की उडिक में बैठें भूमिपुत्रों की भी बांछे खिल उठी। कल से बीकानेर शहर व ग्रामीण अंचल में रूक-रूककर हो रही रिमझिम का खेतों में खड़ी फसलों को इंतजार था। भूमिपुत्रों का मानना है कि एक पानी फसलों को मिल जाए तो इसका असर उत्पादन पर पड़ेगा। बता दें कि बीकानेर के खाजूवाला क्षेत्र में रात को झमझाम की वजह से खाजूवाला की सडक़ें दरिया बन गई थी।