Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

अवैध शराब बनाने की भट्‌टी के साथ युवक गिरफ्तार

अभिनव टाइम्स बीकानेर। जिले के खाजूवाला में पुलिस ने छापेमारी कर अवैध शराब बनाने की मिनी भट्‌टी के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। इस युवक को छुड़ाने के लिए मौके पर धक्का मुक्की की। पुलिस ने चालीस लीटर अवैध शराब भी जब्त की है। अब इस मामले में आबकारी अधिनियम के साथ ही धक्का मुक्की की धाराएं भी जोड़ी गई है। मिली जानकारी के अनुसार सीमावर्ती खाजूवाला क्षेत्र के चक 11 केवाईडी में खाजूवाला पुलिस ने छापेमारी कर अवैध हथकड़ शराब की भट्टी पकड़ी। इस दौरान पुलिस ने एक युवक को 40 लीटर अवैध हथकड़ शराब और भट्टी में काम आने वाले सामान के साथ पकड़ा। यहां अवैध तरीके से जमीन में ड्रम लगाकर हथकड़ शराब बनाई जा रही थी। खाजूवाला एसएचओ अरविंद शेखावत ने बताया कि सोना सिंह पुत्र प्यारासिंह जाति रायसिख उम्र 24 वर्ष निवासी 11 केवाईडी (बी) को 40 लीटर अवैध हथकड़ शराब के अलावा लोहे के ड्रम व भट्टी में शामिल उपकरणों को भी जब्त किया गया हैं। पुलिस ने राजस्थान आबकारी अधिनियम के अलावा भादसं की धाराओं में भी मामला दर्ज किया हैं।
परिजनों ने की धक्का मुक्की
खाजूवाला के 11 केवाईडी में पुलिस ने छापेमारी कर अवैध हथकड़ बनाने की मिनी भट्टी पकड़ी। लेकिन जब खाजूवाला पुलिस आरोपी सोना सिंह को पकड़ कर गाड़ी में बिठाने लगी। तभी परिजनों द्वारा आरोपी को पुलिस से छुड़ाने के प्रयास किया और धक्का मुक्की कर उलझ गए। खाजूवाला थानाधिकारी अरविंद सिंह शेखावत ने तत्परता दिखाते हुए पुलिसकर्मियों के सहयोग से आरोपी सोना सिंह को छुड़ाकर गाड़ी में बिठाकर थाने लाए। आरोपी सोना सिंह के खिलाफ आबकारी अधिनियम के साथ-साथ परिजनों द्वारा पुलिस से उलझने व आरोपी को छुड़ाने के प्रयास करने पर भादसं की अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया हैं, जिसकी जांच सब इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह द्वारा शुरू की गई। ये कार्रवाई सीओ खाजूवाला अंजुम कायल के नेतृत्व में की गई।

Click to listen highlighted text!