अभिनव टाइम्स बीकानेर। बेखौफ होकर बीकानेर में वाहन चोर वारदातों को अंजाम दे रहे है। दिलचस्प बात ये है कि वारदात को अंजाम देने के साथ ही पुलिस की पकड़ से बाहर है। ऐसे में आपके लिए अपने वाहन की हिफाजत बहुत ही जरूरी हो गई। बीकानेर में रविवार को जारी हुई रिपोर्ट में जिले में छह मोटर साइकिलें चोरी हुई है। इनमें से अकेले श्रीडूंगरगढ़ से चार मोटर साइकिलें चोरी हुई है। जबकि एक सदर व दूसरी नयाशहर थाना क्षेत्र से हुई है। ये तो वे आंकड़े है जो थाने में पहुंचे है, इसके अलावा और न जानें हर रोज कितने वाहन चोरी हो रहे हैं।
बंगला नगर में रहने वाले सुखराम चौधारी ने नयाशहर थााने में रिपोर्ट दी है। जिसके मुताबिक 9 सितम्बर को वह शनिदेव मंदिर गया था। मोटर साइकिल सब्जी मंडी के आगे खड़ी की थी। जब वापस लौटा तो उसकी बाइक नदारद मिली। इसी प्रकार से पठानों के मोहल्ले में रहने वाले देवेश मदान ने सदर थाने में रिपोर्ट दी है। जिसमें बताया कि 5 सितम्बर को वह म्यूजियम चौराहे के नजदीक बाइक खड़ी कर श्रीडूंगरगढ़ गया था। वापस लौटा तो उसकी बाइक नदारद मिली।
श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र से चोरी हुई चार मोटर साइकिलें
-लिखमादेसर निवासी पूर्णमल की 10 सितम्बर को श्रीडूंगरगढ़ के मोचीवाड़ा क्षेत्र से बाइक चोरी हो गई।
-आड़सर बास निवासी अमर सिंह की बाइक 10 सितम्बर को श्रीडूंगरगढ़ की सब्जी मंडी के आगे से बाइक चोरी हो गई।
-सुरजनसर निवासी सुशील कुमार की 9 सितम्बर को तोलियासर गांव से मोटर साइकिल चोरी हो गई।
– आडसर बास निवासी कृष्ण कुमार व्यास की 26 अगस्त को आडसर बास से बाइक चोरी हो गई।