अभिनव टाइम्स । बकिंघम पैलेस ने क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय के निधन की घोषणा कर दी है। एलिजाबेथ ब्रिटेन की सबसे लंबे समय तक रही मोनार्क हैं। एलिजाबेथ का निधन आज दोपहर बालमोराल में हुआ। वो 96 साल की थीं। वो सत्तर साल तक ब्रिटेन की सम्राट रहीं।
उन्होंने स्कॉटलैंड के बाल्मोरल कासल में अंतिम सांस ली। क्वीन के परिवार के लोग बाल्मोरल कासल पहुंच रहे हैं। बीबीसी के अनुसार प्रिंस विलियम, एंड्र्यू और एडवर्ड स्कॉटलैंड के एबरडीन एयरपोर्ट पर उतर कर बाल्मोरल कासल की ओर निकल गए हैं। साथ में ड्यूक ऑफ कैंब्रीज, ड्यूक ऑफ यॉर्क भी हैं।
ब्रिटिश प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने भी इस खबर पर चिंता जताई है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- बकिंघम पैलेस की खबर से पूरा देश चिंतित होगा। मेरे विचार और हमारे यूनाइटेड किंगडम के लोगों के विचार इस समय महारानी के परिवार के साथ हैं।
बकिंघम पैलेस की गार्ड चेंजिंग सेरेमनी रद्द
लंदन के बकिंघम पैलेस में होने वाली गार्ड चेंजिंग को रद्द कर दिया गया है। सेरेमनी के दौरान जहां पर यात्री जुटते हैं ठीक उसी जगह पर एक बोर्ड लगा दिया गया है।
इससे पहले महारानी की प्रीवी कॉउंसिल यानी गुप्त जानकारी के संबंधित मंत्रीपरिषद की वर्चुअल मीटिंग भी रद्द कर दी गई थी।