जयपुर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड़ अजमेर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परिक्षा 2022 कर अपना पहला परिणाम जारि करने में जुट गया है बोर्ड़ का पहला परिणाम इस महिने के अंत तक आएगा 12वीं विज्ञान और वाणिज्य का परिणाम एक साथ आएगा मूल्यांकन काम चल रहा है राजस्थान बोर्ड़ 12वीं सें विज्ञान और वाणिज्य दोनों स्टीम में 2 लाख 60 हजार परिक्षार्थी पंजीकृत थे बोर्ड़ परिणाम के साथ मेरिट जारी नहीं रहेगा प्रदेश के 22 जिलों में केंद्रीयत मूल्यांकन काम चल रहा है इसके लिए 30 हजार परिक्षकों की नियुक्ति की गई है सांइस ओैर कॉमर्स के कितनें स्टूडेंटस ने दिए एग्जाम12वीं वाणिज्य में 27 हजार 338 परिक्षार्थीयों ने परिक्षा दी