अभिनव टाइम्स बीकानेर। गणेश चतुर्थी के साथ शुरू हुआ दस दिवसीय श्रीगणेश महोत्सव अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। ऐसे में बीकानेर सहित प्रदेश के अनेक हिस्सों में जगह-जगह पर लगाए गए पंडालों में विराजित श्रीगणेश जी की प्रतिमा का विशेष श्रृंगार, छप्पन भोग सहित अनेक प्रकार के कार्यक्रमों व धार्मिक अनुष्ठानों की धूम मची हुई है। एक ऐसा मामला सामने आया है जहां पंडाल में विराजित श्रीगणेश जी की प्रतिमा का बुधवार को 3333333 नोटों से उनकी वेशभूषा बनाते हुए श्रृंगारित किया गया है। यह गणपति की मूर्ति राजस्थान के उदयपुर शहर में बापू बाजार में विराजित है। बता दें ङ्क्षक अन्नत चतुदर्शी के मौके पर पिछले दस दिनों से घरों व जगह-जगह पंडालों में विराजित श्रीगणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा। इसी के साथ पिछले दस दिनों से चला आ रहा श्रीगणेश महोत्सव की पूर्णाहुति हो जाएगी।