Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 24

स्वरूपदेसर स्कूल में लगातार तीसरे दिन भी धरना जारी

अभिनव टाइम्स बीकानेर। शिक्षकों की कमी के चलते राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्वरूपदेसर में मंगलवार से स्टूडेंट्स तालाबंदी कर विरोध-प्रदर्शन कर रहे है। स्टूडेंट्स के साथ उनके कुछ अभिभावक भी है। वहीं, स्कूल स्टॉफ बाहर खड़ा है जो ताला खुलने का इंतजार कर रहे हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल में 600 स्टूडेंट्स पढ़ते हैं लेकिन शिक्षकों की कमी के कारण पढ़ाई नहीं हो पा रही है जिससे स्टूडेंट्स का भविष्य अंधकार में है। वहीं, स्टूडेंट्स ने बताया कि तालाबंदी से पहले शिक्षा विभाग को लिखित में इस समस्या से अवगत करवाया था, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई ऐसे में आज मजबूरन उन्हें स्कूल को ताला लगाकर विरोध-प्रदर्शन करना पड़ रहा है। साथ ही श्री वीर तेजा सेना जिलाध्यक्ष बजरंग सियाग ने यह भी कहा कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय को महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम में परिवर्तन किया जाए। ऐसा पहली बार देखने को मिला है किसी गांव के बच्चे स्कूल को हिन्दी माध्यम से अंग्रेजी माध्यम करने की मांग कर रहे है, ग्रामीणो ने कहाँ ह की अगर स्कूल की मांगों को पूरा नहीं किया तो बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी है !

Click to listen highlighted text!