Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 24

यातायात का उल्लंघन:सीट बेल्ट नहीं लगाने से रोज एक मौत बिना हेलमेट हर दिन जा रही हैं 9 जानें, साल में 94.5 लाख जुर्माना

अभिनव टाइम्स । टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री और उनके साथी की सड़क हादसे में मौत से देश में सीट बेल्ट नहीं लगाने पर चर्चा छिड़ी हुई है। पुलिस की पड़ताल में खुलासा हुआ है कि साइरस कार में पीछे बैठे हुए थे। उन्होंने सीट बेल्ट नहीं लगाया था। छत्तीसगढ़ में भी कार में पीछे बैठने वाले 98 फीसदी पैसेंजर सीट बेल्ट नहीं लगाते हैं। यही वजह है कि राज्य में सीट बेल्ट नहीं लगाने से रोजाना 1.55 फीसदी लोगों की मौत होती है।

जान गंवाने वालों में पैसेंजर के मुकाबले ड्राइवर की संख्या ज्यादा है। जबकि कानून है कि गाड़ी चलाते समय ड्राइवर को सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य है। पीछे बैठे पैसेंजर को भी सीट बेल्ट लगाना जरूरी है। इसी तरह हेलमेट नहीं लगाने से रोजाना 9.41 बाइक वालों की जान जा रही है। इसमें भी ड्राइवर की संख्या ज्यादा है। पुलिस हादसों को रोकने कार्रवाई कर रही है। लोगों से जुर्माना वसूला जा रहा है। उन्हें जागरुक किया जा रहा है।

ट्रैफिक एआईजी संजय शर्मा ने बताया कि सड़क हादसे रोकने के लिए लोगों को ट्रैफिक की जानकारी दी जा रही है। उन्हें कानून के बारे में बताया जा रहा है। पुलिस गाड़ियों की जांच कर चालानी कार्रवाई कर रही है।

12375 हादसे, सीट बेल्ट नहीं लगाने से 568 की मौत
पुलिस के आकड़ों पर नजर डालें तो 2021 में राज्य में 12375 सड़क हादसे हुए हैं। इसमें चारपहिया में सीट बेल्ट नहीं लगाने से 2150 लोग हादसे का शिकार हुई है। इसमें 568 लोगों की जान गई हैं। 147 लोगों को सिर, हाथ-पैर में गंभीर चोट आई हैं। जबकि 1435 लोगों को सामान्य चोट आई है। इसमें गाड़ी चलाने वाले 313 ड्राइवर और सामने और पीछे बैठने वाले 255 पैसेंजर की जान गई है। पिछले 3 साल में सीट बेल्ट नहीं लगाने से 1716 लोगों की जान चुकी है।

46 हजार लोग सीट बेल्ट के जुर्माने की जद में आए
पिछले साल राज्य में पुलिस ने सीट बेल्ट नहीं लगाने पर 46469 लोगों पर कार्रवाई की है। उनसे 94.50 लाख जुर्माना वसूला गया। पुलिस लगातार सीट बेल्ट नहीं लगाने वालों पर सख्ती कर रही है। पिछले तीन साल में राज्य में 1 लाख 5 हजार 467 लोगों पर कार्रवाई की गई।

नि:शुल्क हेलमेट बांटे पर हादसे नहीं थम रहे
रायपुर पुलिस ने हेलमेट जागरुकता के लिए लोगों को फ्री में हेलमेट बांटे थे। उसके बाद भी लोग हेलमेट नहीं लगा रहे है। जबकि हेलमेट नहीं लगाने से मौत ज्यादा हो रही है। राज्य में पिछले साल बिना हेलमेट वाले 3350 लोगों की जान गई हैं और 5634 लोग घायल हुए हैं।

Click to listen highlighted text!