Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 24

व्यापारी से सवा पांच लाख की ठगी का पर्दाफाश:केदारनाथ ट्रिप में बचपन के दोस्त से मिलकर रची थी साजिश, 1 महीने फर्जी साइन की प्रेक्टिस की

अभिनव टाइम्स। जोधपुर में हुई पांच लाख की ठगी के आरोपी को पुलिस ने कुछ ही घंटों में पकड़ लिया। शातिर ठगों ने किसी ओर से खाते से अन्य किसी को पेमेंट किया ऐसे में उनकी पहचान का कोई सबूत पीछे नहीं छोड़ा। पुलिस ने सीसीटीवी में कैद उनके हुलिये से देर रात तक गिरफ्तार कर लिया। ठगों से पूछताछ में सामने आया कि नागौर के युवक का बचपन का दोस्त जो वापी में रहता है दोनों ने कैदारनाथ ट्रिप साथ किया। इस दौरान उन्होंने ठगी की साजिश रचि। जोधपुर में 20 हजार रुपए में एक युवक को हायर किया, ज्वैलरी शॉप पर ठगी की और चलते बने।

ज्वैलर को गुजरात से कॉल आया तो उसके खाते से पैसा ट्रांसफर हुआ है तब उसके साथ हुई ठगी का उसे पता चला उसने तुरंत पुलिस से संपर्क किया। मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने तुरंत नाकाबंदी करवा कर तीन टीम को फील्ड में लगा दिया। सीसीटीवी फुटेज व तकनिकी आधार से पुलिस ने देर रात ठगों को पकड़ लिया। एक आरोपी को गुजरात वापी पुलिस को जानकारी देकर वहां गिरफ्तार करवाया गया है।

पुलिस ने उनके पास से एक गोल्ड चेन व 94 हजार रुपए बरामद किए हैं। साथ ही वह डायरी भी दस्तयाब की जिस पर फर्जी साइन की प्रैक्टिस की गई थी।

डीसीपी अमृता दुहन ने बताया कि सदर बाजार थाना क्षेत्र में घोड़ों का चौक स्थित सुदर्शन ज्वैलर्स ने मामला दर्ज किया कि उनकी दुकान पर दो लड़के साढे पांख् तोले की दो सोने की चेन खरीदी और उसकी पेमेंट आरटीजीएस से करवाई और पेमेंट होने के बाद चेन लेकर गए। और उसके आधे घंटे के बाद गुजरात से ज्वैलर के पास किसी व्यापारी का फोन आया और कहा कि उसके एकाउंट से पैसे ट्रांसफर हुए जबकि उसने नहीं किए।

डीसीपी ने बताया कि इस शिकायत पर तीन टीम गठित कर नाकाबंदी की। और आरोपी कोपकडा। डीसीपी ने बताया कि नागौर निवासी इंद्र सिंह के बचपन का दोस्त पवन उपाध्याय गुजरात के वापी में रहता है। दोनों ने जुलाई में कैदारनाथ ट्रिप के दौरान साजिश रची। पवन उपाध्याय के बी पैकेजिंग की कंपनी में काम करता था। उस केबी पेकेजिंग के स्टैंप लगे ब्लैंक चेक उसे देगा। और इंद्रसिंह उसे कैश करवाएगा। इसके लिए इंद्रसिंह ने एक महीने तक उसके मालिक के हस्ताक्षर की प्रक्टिस की।

बैंक में फर्जी साइन का चेक देकर ज्वैलर के खाते में आरटीजीएस करवाया गया। और व्यापारी को सवा पांच लाख का चुना लगाया। तीसरे साथी बबलु गुर्जर ने एक गोल्ड चेन को हाथों हाथ मन्नापुरम गोल्ड लोन में चेक जमा करवा कर कैश लिए। डीसीपी ने बताया कि बबलु गुर्जर व इंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है। एक सोने की चेन व 94 हजार रुपए भी बरामद किए है। तीसरा आरोपी पवन उपाध्याय के विरुद्ध गुजरात के व्यापारी ने मुकदमा दर्ज करवाया है वह डिटेन हो गया है उसे जल्द ही जोधपुर लाया जाएगा। जिससे यह सामने आ जाएगा कि इन्होंने और भी कहीं ऐसी साजिश की है या नहीं।

Click to listen highlighted text!