Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 10

एकाग्रता बढ़ाने की कला है, तन्मयता-स्वामी विमर्शानन्दगिरि 4 दिवसीय शूटिंग प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

अभिनव टाइम्स बीकानेर।
परम पूज्य स्वामी संवित् सोमगिरिजी महाराज द्वारा स्थापित संवित् शूटिंग संस्थान द्वारा आयोजित चार दिवसीय एयर पिस्टल शूटिंग प्रशिक्षण शिविर सफलतापूर्व सम्पन्न हुआ। शिविर में योग अध्यात्म वह शूटिंग का सत्र रखा गया। जिससे निशानेबाजों का शूटिंग के साथ-साथ नैतिक व आध्यात्मिक विकास हो सके। योग सत्र को योगाचार्य सुनीलम पुरोहित एवं भावेश जी द्वारा लिया गया योग सत्र में भावेश जी द्वारा लिया गया योग के महत्व को बताया गया। इसको करने से शूटिंग में अत्यधिक लाभ होगा और इस को ध्यान में रखते हुए अनेक योगासनों जैसे सूर्य नमस्कार, प्राणायाम, ताड़ासन, मंडूकासन, ध्यान अन्य कई योगिक क्रियाओं का अभ्यास करवाएं एवं निशानेबाजों को सुंदर और सफल जीवन के लिए प्रेरित किया।

आध्यात्मिक सत्र स्वामी विमर्शानन्दगिरि जी महाराज ने लिए जिसमें स्वामी जी ने बच्चों को भारतीय संस्कृतिक एवं आध्यात्मिक मूल्यों को लेकर कहा कि जितनी तत्परता एवं तन्मयता के द्वारा एक कैसे अचूक निशानेबाज बना जा सकता है उसकी कला को बताया। स्वामी जी ने निशानेबाजों को आशीर्वाद भी दिया जिससे वह जीवन में सफल हों।
इसी सत्र में महेश्वर से पधारे स्वामी समानन्दगिरी जी महाराज निशानेबाजों को योग दर्शन को अपनाते हुए मन की स्थिति एवं चंचल मन को कैसे गीता के माध्यम से वश में किया जाता जा सकता है, इसकी विधि बतायी। उन्होंने बताया जीवन में योग को अपने अपने मन को संकल्पित करने और दिनचर्या को पूर्ण करने का प्रयत्न करेंगे तो जीवन का बेहतर निर्माण होगा।
शिविर के मुख्य ट्रेनर कर्णव विश्नोई विश्नोई जो कि अभी स्वयं श्रेष्ठ निशानेबाज है एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व किए हैं मेडलिस्ट भी है। अभी अगस्त में ही आयोजित राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता एयर पिस्टल में 400 अंक में से 387 का स्कोर अर्जित कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया और 50 मीटर प्रतियोगिता में भी सिल्वर मेडल जीतकर बीकानेर को गौरवान्वित किया। इस तरह व अन्य प्रतियोगिताओं में मेडल जीतकर राजस्थान को पूरे भारत में गौरवान्वित करते रहते हैं। बीकानेर के अद्वितीय प्रतिभा के द्वारा शिविर में शूटिंग कला और कला को कैसे अभ्यास द्वारा श्रेष्ठ निशानेबाज बना जाता है उनका पूरा-पूरा अभ्यास करवाया। निशानेबाजों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शूटिंग की ट्रेनिंग कैसे दी जाती है उसी ट्रेनिंग का अभ्यास करवाकर निशानेबाजों की शूटिंग की नई-नई टेक्निक्स को बता कर इन्हें नित्य अभ्यास कर श्रेष्ठ निशानेबाज बन कर बीकानेर का नाम रोशन कर सकते हैं। इस तरह निशानेबाजों को विश्वास दिलाया एवं अभ्यास के लिए प्रोत्साहित किया।
अंत में शूटिंग प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें चौंपियनशिप में पंकज जाट, हिमांशु प्रजापत विजयी रहे। महाराज जी ने सभी प्रतिभागियों को शूटिंग की टीशर्ट, रजिस्टर, किताब व प्रसाद वितरण कर शिविर का समापन किया। अगले शूटिंग शिविर को नवंबर में प्रस्तावित किया गया है। संस्थान के अन्य पदाधिकारी श्री ब्रजगोपाल व्यास, श्री राजकुमार कौशिक, श्री बजरंग लाल शर्मा, श्री हरीश शर्मा, श्री रमेश जोशी श्री भवानी शंकर व्यास, श्री मुकेश गुप्ता आदि ने सफल शिविर पर प्रसन्नता व्यक्त की आगामी शिविर के लिए सहमति एवं शुभकामनाएं दी। यह जानकारी संस्थान के प्रशिक्षक शैलेश तिवारी ने दी।

Click to listen highlighted text!