अभिनव टाइम्स । चूरू जिले के दूधवाखारा थाना के गांव झारिया में लगे गोगाजी मेले में सोमवार दोपहर सिलेंडर भभकने से आग लग गई। आग की चपेट में आने से करीब 6-7 दुकानों में रखे खिलौने जल गए। हादसा उस समय हुआ जब मेले में लगी दुकान में हवा के कारण सिलेंडर भभक गया। ग्रामीणों और दूधवाखारा पुलिस के सहयोग से आग पर करीब 10 मिनट में काबू पाया गया।
दूधवाखारा थानाधिकारी सुरेश कुमार कस्वा ने बताया कि झारिया गोगाजी मेले में लगी दुकानों में सोमवार दोपहर खाना बनाते समय हवा के कारण सिलेंडर भभकने से आग लग गई। इससे पास में स्थित प्लास्टिक खिलौने की करीब छह से सात दुकान आग की चपेट में आ गई। इससे दुकान में रखे खिलौने जल गए। उन्होंने बताया कि आग लगने के समय दूधवाखारा पुलिस का जाप्त मौके पर मौजदू था। जिसने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पर पा लिया। आग के कारण एक बार तो अफरा-तफरी मच गया। मगर पुलिस ने आग पर जल्दी ही काबू पा लिया।
मौके पर मौजूद पुलिस के जवान सिलेंडर को तुरंत उठाकर भीड़भाड़ वाली जगह से दूसरी जगह ले गए। आग से व्यापारियों को हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। अभी तक पीड़ित पक्ष की ओर से किसी भी प्रकार की रिपोर्ट नहीं दी गई है। नुकसान होने वाली ज्यादातर दुकानों में प्लास्टिक के खिलौने ही थे।