Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 24

मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना में लगातार चौथे और निःशुल्क जांच में तीसरे महीने बीकानेर अव्‍वल

अभिनव टाइम्स बीकानेर। मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना में बीकानेर जिला लगातार चौथे और मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना में तीसरे महीने पहले पायदान पर रहा है। इसी प्रकार मिलावटखोरी रोकने के अभियान ‘शुद्ध के लिए युद्ध’ में भी इस बार बीकानेर जिले को पहला स्थान मिला है।

जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने शुक्रवार को जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले के 529 चिकित्सा संस्थानों में नॉर्म्स के अनुसार दवाइयों की उपलब्धता और ओपीडी में आने वाले शत-प्रतिशत लोगों को इन योजनाओं का लाभ दिया गया। इसी प्रकार ओपीडी की शत प्रतिशत रोगी पर्चियों को ई-औषधि पोर्टल पर इंद्राज किया गया। इसकी बदौलत जिला अप्रैल से लेकर हाल ही में जारी जुलाई की रैंकिंग तक लगातार पहले स्थान पर है।

जिला कलक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना के तहत भी जिले को पहला स्थान प्राप्त हुआ है। इस योजना के तहत जिला अस्पताल में 56, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर 37, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर 15 तथा उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर सभी 14 प्रकार की जांचें निःशुल्क की जा रही हैं। यह नॉर्म्स के अनुरूप शत-प्रतिशत जांच उपलब्धता है। इस योजना में भी मई से लेकर जुलाई तक जिला लगातार पहले स्थान पर है।

उन्होंने बताया कि शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत 280 नमूना संग्रहण के विरूद्ध जिले में 305 नमूने लिए गए। साथ ही मिलावट खोरी नहीं करने के लिए जागरुकता अभियान और औचक निरीक्षण की सघन कार्यवाही भी की गई। इन समन्वित प्रयासों से बीकानेर ने प्रदेश में सबसे अधिक कार्यवाही करते हुए पहला स्थान हासिल किया है।

जिला कलेक्टर ने बताया कि असंक्रामक रोगों की स्क्रिनिंग और माॅनिटरिंग में जिले को तीसरा तथा मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के मामले में जिले को चौथा स्थान प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि जिले में चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 76 हजार 586 पैकेज बुक करते हुए 13 हजार 807 लाख रुपये तक का चिकित्सकीय लाभ जिले के सरकारी और निजी अस्पतालों में दिया गया है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मोहम्मद अबरार पंवार ने बताया कि बैठक में जिले में दी जा रहीं चिकित्सा सेवाओं की समीक्षा की गई। इस दौरान मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में श्रेष्ठ कार्य करने पर बज्जू के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा संस्थान का पुरस्कार जिला कलक्टर द्वारा दिया गया। इसी श्रृंखला में राणेर दामोलाई के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को दूसरा और गड़ियाला के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। इसी प्रकार गत माह जिला स्तर पर किए गए कार्यों के आधार पर श्रीडूंगरगढ़ ब्लॉक को सर्वश्रेष्ठ ब्लॉक की ‘रनिंग ट्रॉफी’ प्रदान की गई।

बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक शारदा चौधरी, नगर निगम आयुक्त गोपाल राम बिड़दा, नगर विकास न्यास सचिव यशपाल आहूजा, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेश पुरोहित सहित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सभी जिला स्तरीय अधिकारी, बीसीएमओ और सीएचसी प्रभारी मौजूद रहे।

Click to listen highlighted text!