Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 24

PBM: बुखार के साथ प्लेटलेट भी कम 12 रोगी भर्ती, 2 को डेंगू की पुष्टि, ​​​​​​​सीजनल वार्ड में कुछ बेड खाली रखे जाएंगे

अभिनव टाइम्स बीकानेर। पीबीएम हॉस्पिटल के मेडिसिन विभाग में बीते 24 घंटे में 70 मरीजों को भर्ती किया गया है। इनमें से 12 ऐसे हैं जिन्हें बुखार है। शरीर में दर्द है और प्लेटलेट चढ़ानी पड़ रही है। यानी सभी लक्षण डेंगू जैसे हैं। इनमें से दो की प्राइवेट लैब से आई रिपोर्ट में डेंगू पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है, लेकिन सरकारी रिपोर्ट में शामिल नहीं किया गया है। वजह, मानदंडों के मुताबिक कॉलेज की लैब से जारी रिपोर्ट को ही रिकॉर्ड में शामिल करते हैं।

सभी रोगियों के सैंपल अब मेडिकल कॉलेज की लैब में भेजे गए हैं, जिनकी रिपोर्ट शनिवार को आएगी। फिलहाल डॉक्टर इन सभी को वायरल थ्रोंबोसाइटोपीनिया मानते हुए डेंगू जैसा ही इलाज दे रहे हैं। एक सप्ताह से कमोबेश ये स्थिति देख सीजनल वार्ड में कुछ बेड हर वक्त खाली रखने का निर्णय हुआ है।

611 टीमें कर रहीं सर्वे, 1451 की जांच – सीएमएचओ डॉ.मोहम्मद अबरार का दावा है कि शहर में 611 टीमें अब तक 2.28 लाख घरों तक पहुंच चुकी है। ऐसे 1451 व्यक्तियों के ब्लड सैंपल भी लिए गए जिन्हें बुखार है। किसी में डेंगू की पुष्टि नहीं हुई।

Click to listen highlighted text!