अभिनव टाइम्स बीकानेर। इसे लापरवाही कहे या कुछ और…। आम आदमी के जान व माल की सुरक्षा करने तथा अपराधियों में भय व आमजन में विश्वास का दम भरने वाली पुलिस के सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) की पत्नी के गहनें पुलिस थाने से ही गायब हो गए। दिलचस्प बात ये है कि पिछले डेढ़ माह से सेवानिवृत हुआ यह एएसआई थाने में इसकी रिपोर्ट लिखवाने के लिए चक्कर काट रहा है। उसके बावजूद प्राथमिकी तक दर्ज नहीं की गई। बाद में उच्चाधिकारियों के दखल देने के बाद थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई।
मामला राजस्थान के कोटा जिले के गुमानपुरा पुलिस थाने का है। जहां एएसआई रामकरन नागर की पत्नी के तकरीबन दस लाख रुपए के गहने और डेढ़ लाख रुपए नगदी थाने की अमारी से गायब हो गए। रिपोर्ट के मुताबिक नागर ने इसी साल अप्रैल माह में अपनी मृत पत्नी के आभूषण और नकदी को गुमानपुरा थाने की एक अलमारी में रखा था। जहां यह डबल लॉक वाली अलमारी चौबीसों घंटे पुलिसकर्मियों की निगरानी वाले एक कमरे में रखी हुई थी। नागर ने 16 जुलाई को अलमारी खोली, तो आभूषण और नकदी गायब थी। इसकी रिपोर्ट दर्ज करने के लिए नागर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों तक गुहार लगाई, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई और वो 31 जुलाई को रिटायर भी हो गए।