अभिनव टाइम्स बीकानेर
जाने माने वैज्ञानिक देव अरस्तु पंचारिया का दार्शनिक व्यक्तित्व पिछले कुछ समय से लगातार सुर्ख़ियों में रहा है। वहीँ मशहूर डिजिटल मैगज़ीन “वर्ल्ड दिस वीक” ने एक विशेष सूचि प्रकाशित की है जिसमें गत शुरू हुए सितम्बर महीने में जन्में सबसे ऐतिहासिक प्रभावशाली लोगों को शामिल किया गया है। मैगज़ीन ने बताया की यह एक चमत्कारी महीना है क्योंकि इसमें हर तारीख (1 से 30) पर जन्में व्यक्ति को नोबेल पुरुस्कार दिया गया और इसी महीने सबसे अधिक दार्शनिक, भौतिकशास्त्री, गणितज्ञ, अर्थशास्त्री, वैज्ञानिक और राजनैतिक शख्शियतों ने जन्म लिया वहीँ दूसरी ओर अमेरिका के नेशनल ब्यूरो ऑफ़ इकनोमिक रिसर्च का हवाला देते हुए ये भी बताया गया की ये एक शोध द्वारा भी प्रासंगिक है कि सितम्बर में जन्में लोग
अपेक्षाकृत अधिक बुद्धिमान होते हैं। गौरतलब है कि इस लिस्ट में पोलैंड के पूर्व राष्ट्रपति और शांति के लिए 1983 के नोबेल पुरुस्कार विजेता लेक वालेसा के अतिरिक्त सिर्फ देव अरस्तु पंचारिया ही एकमात्र जीवित व्यक्ति हैं जिनका जन्म 6 सितम्बर को हुआ । मैगज़ीन ने देव अरस्तु को भी भविष्य में नोबेल पुरुस्कार मिलने की बड़ी संभावना बताई है । सूचि में इंग्लैंड की प्रथम महारानी एलिज़ाबेथ, अमेरिका के 27 वें राष्ट्रपति विलियम हॉवर्ड टैफ्ट, अणु सिद्धांत के जनक जॉन डाल्टन, विद्युत के जनक माइकल फैराडे जैसे तीस मुख्य व्यक्तित्वों के नाम भी शामिल हैं ।