अभिनव टाइम्स बीकानेर। कोटा. मेडिकल कॉलेज में ठेके पर लगी एंबुलेंस के चालकों द्वारा मनमर्जी से किराया वसूलने का आरोप लगाते हुए राजस्थान युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल में प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने अधीक्षक के चेंबर के बाहर धरना दे दिया। युवा कांग्रेस के देहात महासचिव चेतन सोलंकी ने बताया कि मेडिकल कॉलेज परिसर में ठेकेदारों द्वारा एंबुलेंस लगा रखी है।
एंबुलेंस लाने ले जाने के लिए मरीजों के तीमारदारों से मनमर्जी वसूली की जाती है। किराया कम करने की बात पर अभद्रता करते हैं और कोई भी एंबुलेंस जाने नहीं देते। उन्होंने आरोप लगाया कि मृतकों की बॉडी ले जाने के लिए भी अवैध रूप से वसूली की जाती है। सरकारी अस्पताल में गरीब तबके के और मध्यमवर्गीय लोग इलाज कराने के लिए आते हैं और एंबुलेंस के नाम पर उनसे मनमर्जी वसूली कर उनकी परेशानी को और बढ़ाया जा रहा है।
इसके विरोध में कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन किया और अधीक्षक से मुलाकात के लिए पहुंचे। उनके मौजूद नहीं होने पर कार्यकर्ता अस्पताल अधीक्षक के चैंबर के बाहर ही धरने पर बैठ गए। बाद में अस्पताल अधीक्षक के स्टाफ ने मौके पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं की मांग सुनी और ज्ञापन लिया। उन्होंने मामले में उचित समाधान का आश्वासन दिया। साथी कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में जगह-जगह गंदगी होने के मामले में भी साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त कराने की मांग की।