Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

LPG सिलेंडर की कीमत में कटौती, नए दाम….

अभिनव टाइम्स। महंगाई के बीच मामूली राहत देने वाली खबर है। तेल-गैस कंपनियों ने आज कॉमर्शियल उपयोग के गैस सिलेंडर की कीमतों को कम किया है। कंपनियों के इस निर्णय से कॉमर्शियल गैस उपयोग करने वाले लोगों को थोड़ा फायदा होगा। हालांकि घरेलू रसोई गैस उपभोक्ताओं को कंपनियों ने कोई राहत नहीं दी है। घरेलू उपयोग के सिलेंडर की कीमतों को यथावत रखा है।

एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स फेडरेशन ऑफ राजस्थान के महासचिव कार्तिकेय गौड़ ने बताया कि तेल-गैस कंपनियों (IOCL, HPCL, BPCL) ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 91.50 रुपए कम किए है। इस कमी के बाद आज से 19 किलोग्राम का कॉमर्शियल गैस सिलेंडर बाजार में 2002 रुपए के बजाए 1910.50 रुपए में मिलेगा।

इससे पहले भी कंपनियों ने एक अगस्त को कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 36 रुपए की कमी की थी। हालांकि घरेलू रसोई गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। 14.2KG का घरेलू रसोई गैस सिलेंडर आज भी बाजार में 1056.50 रुपए में मिल रहा है। हालांकि सूत्रों का कहना है कि 3 या 4 सितम्बर को घरेलू गैस की कीमतों को भी रिवाइज्ड किया जा सकता है।

जानिए कहां कितने हो कम होंगे सिलेंडर के दाम?

दिल्ली में आज से 19 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1976.50 की जगह 1885 रुपए हो गई है। वहीं, कोलकाता में अब कीमतें घटकर 1995.5 रुपए हो गई है, इससे पहले यह 2095 रुपये थी। वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की बात की जाए तो मुंबई में सिलेंडर की कीमत 1844 रुपये रह गई है।  

Click to listen highlighted text!