अभिनव टाइम्स बीकानेर। घड़साना के पूर्व बार संघ अध्यक्ष विजयसिंह झोरड़ द्वारा पुलिस की ज्यादतियों से परेशान होकर आत्महत्या कर ली गई जिसके विरोध में बीकानेर बार एसोसिएशन द्वारा कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया गया वहीं न्यायिक कार्यों का बहिष्कार किया गया।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेन्द्र पाल शर्मा ने बताया कि
श्रीगंगानगर जिले के घड़साना बार संघ के पूर्व अध्यक्ष श्री विजय सिंह झोरड़, जिन्होंने घड़साना क्षेत्र में बढ़ रहे नशे के विरुद्ध अभियान चलाया। जिस पर पुलिस अधिकारियों द्वारा अधिवक्ता विजय सिंह झोरड़ को झूठे मुकदमों में फंसाने व मारपीट की धमकियों से परेशान किया जाता रहा है, ऐसे में शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित होकर अधिवक्ता विजय सिंह झोरड़
29 अगस्त को आत्महत्या करने को विवश हो गये और अधिवक्ता झोरड़ ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। ऐसे में इस घटना के विरोध स्वरूप बीकानेर बार एसोसिएसन, बीकानेर की ओर से मंगलवार को न्यायिक कार्यों का बहिष्कार किया गया। तथा इस प्रकरण की जांच कर दोषियों के खिलाफ कङी कार्रवाई की मांग व पीङित परिवार को मुआवजा देने की मांग करते हुए ज्ञापन दिया गया। इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता आर के दास गुप्ता, अजय कुमार पुरोहित, गणेश चौधरी, सतपाल साहू, संतनाथ योगी, गगन कुमार सेठिया गौतम सुराना, हैदर अली, मधुबाला मांगे, रत्नेश शर्मा, कमल साध, महेंद्र सिंह सहित बङी संख्या में अधिवक्तागण उपस्थित रहे।