Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

बाबा रामदेव जी के दर्शन करके लौट रहे 11 श्रद्धालुओं को बेकाबू ट्रेलर ने रौंदा, 2 की मौत

अभिनव टाइम्स । भीलवाड़ा. राजस्थान में सोमवार रात को हुये भीषण सड़क हादसे (Horrific road accident) में बाबा रामदेव के दर्शन करके लौट रहे श्रद्धालुओं को एक बेकाबू ट्रेलर ने रौंद (Trample) डाला. हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 9 घायल हो गये. घायलों में से 4 की हालत गंभीर बनी हुई है. हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरातरफरी मच गई. घायलों का भीलवाड़ा जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर लिया है. हादसे के शिकार हुये सभी श्रद्धालु आदिवासी बहुल बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ के रहने वाले हैं.
पुलिस के अनुसार हादसा भीलवाड़ा जिले के रायला थाना इलाके में रायसिंहपुरा के निकट हुआ. वहां बाबा रामदेव के दर्शन करके वापस अपने घर लौट रहे 11 श्रद्धालुओं के साथ यह हादसा हुआ. ये श्रद्धालु रास्ते में खाना खाने के लिये रुके थे. इसी दौरान तेज गति से आ रहे बेकाबू ट्रेलर ने इन श्रद्धालुओं को रौंद दिया. इससे 2 श्रद्धालुओं की मौके पर मौत हो गई जबकि 9 घायल हो गये. सूचना पर रायला पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचाया.

Click to listen highlighted text!