अभिनव टाइम्स बीकानेर। सोमवार को शहर के सभी रामदेवजी मंदिरों में लोक आस्था के आराध्य बाबा रामदेव जी की दूज यानी बाबा का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। भादवे की दूज के मौके पर मंदिरों को फूलों व रंगबिरगी रोशनी से सजाया गया है। वहीं मंदिरों में सुबह 4बजे से ही महाआरती,
ज्योत, भजनों व दर्शनों का सिलसिला निरंतर जारी है। रामदेवरा में जहां श्री बाबा रामदेव जी महाराज का 638 वां भादवा मेला विधिवत रूप से शुरू हुआ वहीं बाबा की समाधि पर स्वर्ण मुकुट स्थापित कर सुबह 3 बजे बाद महाआरती की गई। शहर के बङा बाजार, सुजानदेसर, गंगाशहर-भीनासर, नत्थूसर गेट, नत्थूसर बास, जस्सूसर गेट, नाल आदि क्षेत्रों में स्थित बाबा रामदेव जी के मंदिरों के साथ ही श्रद्धालुओं ने अपने घरों में भी बाबा की प्रतिमाओं व तस्वीरों का विशेष श्रृंगार कर प्रसाद अर्पित कर जोत की। शहर के मंदिरों में सोमवार को देर रात तक दर्शनों का सिलसिला निरंतर जारी रहेगा। इस मौके पर विभिन्न स्थानों पर जागरणो का आयोजन भी होगा। वहीं रामदेवरा जाने वाले पदयात्रियो की रवानगी भी होगी।