Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 24

कोर्ट ले जाते समय बस से कूदा आरोपी, गम्भीर घायल होने से मौत

अभिनव टाइम्स । दहेज प्रताड़ना के मामले में गिरफ्तार आरोपी ने कोर्ट ले जाते समय बस से छलांग लगा दी। चूरू जिले की भालेरी पुलिस गंभीर घायल युवक को तारानगर अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर परिजन अस्पताल पहुंचे और पुलिस के खिलाफ आक्रोश जताने लगे। मृतक के परिजनों ने पुलिस पर युवक को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए शव को लेने से मना कर दिया। इसके बाद अस्पताल के बाहर पुलिस का जाब्ता तैनात किया गया है।
तारानगर डीएसपी ओमप्रकाश गोदारा ने बताया कि गांव ढांढ़ण निवासी प्रमोद पारीक को भालेरी पुलिस ने दहेज प्रताड़ना के मामले में शुक्रवार को गिरफ्तार किया था। भालेरी पुलिस शनिवार को प्रमोद को बस में बैठाकर तारानगर कोर्ट में पेश करने ले जा रही थी। इसी दौरान प्रमोद चलती बस से कूद गया, जिससे वह गंभीर घायल हो गया। पुलिस ने गंभीर हालत में प्रमोद को तारानगर के गवर्नमेंट अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। मृतक के चचेरे भाई घनश्याम पारीक ने बताया कि बुचावास में प्रमोद का ससुराल था। प्रमोद के खिलाफ ससुराल पक्ष के लोगों ने भालेरी पुलिस थाना में दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करवाया था। परिजनों ने आरोप लगाया कि भालेरी पुलिस ने मृतक प्रमोद को काउंसलिंग के लिए पुलिस थाने बुलाया था, जिसके बाद प्रमोद को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उसे टॉर्चर किया, जिससे उसकी मौत हो गई।

Click to listen highlighted text!