Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 24

मंत्रिमंडल की बैठक हुई
लम्पी रोग से गौवंश को बचाने के लिए चलेगा जागरूकता अभियान

अभिनव टाइम्स बीकानेर। मुख्यमंत्री निवास पर राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक आयोजित हुई। इसमें लम्पी स्किन डिजीज से गौवंश को बचाने के लिए जिलों में जागरूकता अभियान चलाने और होम्योपैथी, आयुर्वेदिक एवं देशी उपचार से इम्यूनिटी बढ़ाने के उपायों पर चर्चा की गई। मंत्रिपरिषद में निर्णय अनुसार, रविवार 28 अगस्त को सुबह 11.30 बजे प्रदेश के पंच-सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, जिला प्रमुख, महापौर, विधायक, मंत्री, सांसद सहित अन्य जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों एवं सरकार के उच्चाधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद करेंगे। इसमें राज्य सरकार द्वारा रोग की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों, पशुपालकों द्वारा पशुओं के उपचार के लिए अपनाई जा रही पद्धति और जागरूकता कार्यक्रमों के बारे में जानकारी लेंगे। प्रदेश में अतिवृष्टि से हुए नुकसान और बाढ़ प्रभावितों के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर मंत्रिपरिषद में विस्तृत चर्चा हुई। इसमें संबंधित जिला कलक्टरों को निर्देश दिए कि क्षेत्र में जल निकासी तक और बेघर हुए लोगों के लिए अस्थाई आवास व्यवस्था, भोजन और अन्य सुविधाएं निरंतर मुहैया कराई जाए।
सार्वजनिक एवं निजी सम्पत्तियों, फसल और पशुओं को हुए नुकसान का जल्द से जल्द आंकलन कर प्रभावितों को त्वरित सहायता पहुंचाने के भी निर्देश जिला कलक्टर को दिए गए। क्षतिग्रस्त सड़कों, पुल, बिजली तंत्र को अविलंब सुधारा जाए। मंत्रिपरिषद में मुख्य सचिव को जिलों की सभी व्यवस्थाओं, राहत और बचाव कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग और बाढ़ से हुए नुकसान का एक ज्ञापन तैयार कर केंद्र सरकार को भेजने के निर्देश दिए गए। मंत्रिपरिषद में राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल की तैयारियों और सफल आयोजन को लेकर चर्चा हुई। इसमें सभी जिला प्रभारी मंत्रियों को अपने-अपने जिलों के उद्घाटन समारोह में शामिल होकर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए कहा। उल्लेखनीय है कि ग्रामीण ओलम्पिक खेल 29 अगस्त से 5 अक्टूबर तक आयोजित होंगे।

Click to listen highlighted text!