Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Tuesday, April 22

गंगाशहर तेरापंथ महिला मंडल ने गायों के इलाज के लिए दिए एक लाख रुपए

अभिनव टाइम्स बीकानेर। गौवंश में फैल रही लम्पी स्किन डिजीस बीमारी काल बन गई है। रोजाना सैकड़ों गौवंश इस बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। गायों पर आई इस बीमारी के इलाज के लिए गंगाशहर तेरापंथ महिला मंडल की ओर से दो गौशालाओं को 51-51 हजार रुपए प्रदान किए गए।

मंत्री कविता चौपड़ा ने बताया कि आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष महावीर रांका की प्रेरणा से श्रीअग्रसेन जीव जन्तु कल्याण एवं गौ सेवा समिति व श्री मुरली मनोहर गौचर संरक्षण समिति की ओर से संचालित क्वारेंटीन सेंटर को उक्त राशि प्रदान की गई।

इस दौरान गौशाला के रमेश गहलोत, ताराचंद नोखवाल, हरीश गहलोत, गोपीकिशन जिंदल व बलदेव सिंह भादाणी उपस्थित रहे। महिला मंडल से कोषाध्यक्ष मीनाक्षी आंचलिया, सहमंत्री अंजू ललवानी, रेखा चौरडिय़ा, प्रचार-प्रसार मंत्री बिंदु छाजेड़ और कार्यकारिणी सदस्य संतोष बोथरा, जयश्री डागा उपस्थित रहे।

Click to listen highlighted text!