अभिनव टाइम्स । जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर में कड़े मुकाबले के बीच अध्यक्ष पद पर अरविंद सिंह भाटी की जीत हो गई है. अरविंद सिंह भाटी ने NSUI के हरेंद्र चौधरी को शिकस्त दी है. इसके अलावा ABVP के प्रत्याशी राजवीर सिंह बांता तीसरे नंबर पर रहे है.
जेएनवीयू जोधपुर में हुए चुनाव में कुल 10 हजार 272 वोट पड़े थे. जिसमें से 233 वोट खारिज कर दिए गए. अरविंद सिंह भाटी को 4 हजार 753 वोट मिले. एनएसयूआई के हरेंद्र चौधरी को 4 हजार 591 वोट मिले. अरविंद सिंह भाटी ने हरेंद्र चौधरी को 162 वोटों से शिकस्त दी. ABVP से चुनाव लड़ने वाले राजवीर सिंह बांता तीसरे नंबर पर रहे जिन्हें सिर्फ 656 वोट मिले. इसके अलावा 39 वोट नोटा को मिले.
पहले राउंड से ही अरविंद सिंह भाटी अपने अन्य प्रत्याशियों से आगे ही रहे. पहले राउंड के 2 हजार वोटों में से 1 हजार 67 वोट अरविंद सिंह को मिले. 748 वोट हरेंद्र चौधरी और 117 वोट राजवीर बांता को मिले. 9 वोट नोटा को मिले तो वहीं 59 वोट खारिज किए गए.
दूसरे राउंड में हालांकि हरेंद्र चौधरी को ज्यादा वोट मिले. हरेंद्र चौधरी को 1 हजार 28 वोट, अरविंद सिंह को 780 वोट और राजवीर बांता को 134 वोट मिले. दूसरे राउंड में 12 वोट नोटा को मिले तो 46 वोट खारिज हुए.
तीसरे राउंड में अरविंद सिंह ने अपनी बढ़ते को फिर बढ़ाया. अरविंद सिंह को 926 वोट मिले. हरेंद्र चौधरी को 899 और राजवीर सिंह बांता को 125 वोट मिले. तीसरे राउंड में 9 वोट नोटा को और 41 वोट खारिज किए गए.
चौथे राउंड में हरेंद्र चौधरी को फिर बढ़त मिली. हरेंद्र चौधरी को 924 वोट मिले. अरविंद सिंह को 887 और राजवीर सिंह बांता को 137 वोट मिले. 3 वोट नोटा को गए तो वहीं 49 वोट खारिज किए गए. हालांकि अरविंद सिंह पहले से काफी बढ़त बना चुके थे लिहाजा चौथे राउंड के बाद भी कुल बढ़त में अरविंद सिंह आगे रहे.
पांचवें और छठे राउंड के कुल 2272 वोट थे. इसमें से 1 हजार 93 वोट मिले. हरेंद्र चौधरी को 992 और राजवीर बांता को 143 वोट मिले. 6 वोट नोटा को गए तो वहीं 38 वोट खारिज हुए. आपको बता दें कि इस बार के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर के छात्रसंघ चुनाव काफी रौचक हो गए थे. NSUI ने सत्ता का भरपूर इस्तेमाल किया. संगठन ने पूरी ताकत लगाई लेकिन बावजूद इसके वो चुनाव नहीं जीत पाई. NSUI से टिकट कटने के बाद अरविंद सिंह भाटी निर्दलीय मैदान में उतरे जिन्हें बाद में SFI ने अपना उम्मीदवार बनाया था.