Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Thursday, November 21

पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोंसिंह शेखावत के 12वे स्मरण दिवस पर भारतीय जनता पार्टी उद्योग प्रकोष्ठ ने कार्यालय में श्रमिक कार्ड बनाने का शिविर लगाया

बीकानेर। भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोंसिंह शेखावत के 12वे स्मरण दिवस पर भारतीय जनता पार्टी उद्योग प्रकोष्ठ ने आज कार्यालय में श्रमिक कार्ड बनाने का शिविर लगाया जिसमे 50 से अधिक श्रमिको ने लाभ उठाया व अपना रजिस्ट्रेशन करवाया। इस अवसर उद्योग प्रकोस्थ जिला सह सयोंजक अदिति राजवंशी ने श्रमिक कार्ड के महत्व, और उसके माध्यम से मिलने वाली सरकारी योजनाओं के लाभ पर विस्तृत चर्चा की।अदिति ने बताया कि देश की अर्थव्यवस्था के विकास में असंगठित क्षेत्र के कर्मियों का बहुत बड़ा योगदान है। ऐसे में इन कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना भारत सरकार की प्राथमिकता है।

बीकानेर में भारतीय जनता पार्टी इस दिशा में श्रमिक कार्ड के माध्यम से श्रमिको के पंजीयन का कार्य व्यापक स्तर पर करेगी। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि  राजस्थान में अंत्योदय की राह को प्रसस्त करने वाले भैरोंसिंह शेखावत को श्रमिकों के कल्याण की योजनाओं का लाभ दिलवा कर राष्ट्र की मुख्यधारा से जोड़ना होगा। इस अवसर पर वेद अग्रवाल, अनिल शुक्ला, अशोक प्रजापत, विनोद करोल, नर्सिंग सेवग, भगवानाराम भाटी आदि कार्यकर्ता सहयोग के लिए उपस्थित रहे।

Click to listen highlighted text!