Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

पूर्वोत्तर राष्ट्रीय नाट्य समारोह: दूसरे दिन हुआ असमिया नाटक का मंचन

बीकानेर, 15 मई। आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम की श्रंखला में भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय की स्वायत्त संस्थान राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय द्वारा आयोजित रविंद्र रंगमंच पर आयोजित किए जा रहे पूर्वोत्तर राष्ट्रीय नाट्य समारोह के दूसरे दिन रविवार को भास्कर बरुआ द्वारा निर्देशित असमिया नाटक केकोनी का मंचन किया गया। नाटक में भास्कर बरुआ, दाराथी भारद्वाज, नीतू गोगोई, इजाज अहमद, अनुभव बर्मन,  डिंपल संजीबोन कश्यप, मिताली सैकिया, प्रियंका पचानी और पूनम बर्मन ने विभिन्न भूमिकाएं निभाई।

संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन इस दौरान मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम एक दूसरे की संस्कृति को समझने और सांस्कृतिक विचारों के आदान प्रदान की दृष्टि से महत्वपूर्ण होते हैं। समारोह की तीसरे दिन सोमवार को गुनामुनी बरुआ द्वारा निर्देशित नाटक मॉनो उन्थ मुखोर हदोय का मंचन होगा। इसी श्रंखला में 17 मई को आशापुरा नाट्य एवं कला संस्थान द्वारा कृष्ण कुमार मिश्रा निर्देशित रम्मत नौटंकी शहजादी खेला जाएगा। इस दौरान रंगकर्मी भरत राजपुरोहित, उत्तम सिंह, आमिर हुसैन, संगीता शर्मा, दयानंद शर्मा, पूनम चौधरी, मीनू गौड़, विकास शर्मा आदि मौजूद रहे। समारोह संयोजक रामजी बाली ने बताया कि नाटक की पृष्ठभूमि और विभिन्न क्षेत्रों में हुई इसके मंचन की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन संजय पुरोहित ने किया।

Click to listen highlighted text!