Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

सिने मैजिक और सूरज टॉकीज सिनेमा में गांधी फिल्म का निःशुल्क प्रदर्शन जारी आमजन प्रातः 9 बजे देख सकेंगे

अभिनव टाइम्स । आजादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में सिने मैजिक तथा सूरज टॉकिज थियेटर में रिचर्ड एटनबरो द्वारा निर्देशित ऑस्कर विनर फिल्म ‘गांधी‘ का निःशुल्क प्रदर्शन गुरुवार को भी जारी रहा। स्वतंत्रता आंदोलन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के योगदान को समर्पित इस फिल्म को जिले के विद्यार्थियों ने देखा और महात्मा गांधी के जीवन मूल्यों और उनके सिद्वांतों से परिचित हुए। फिल्म का मॉर्निंग शो में प्रातः 9 बजे से निःशुल्क प्रदर्शन 1 सितम्बर तक चलेगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) पंकज शर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन के सहयोग से इस फिल्म का प्रदर्शन किया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा फिल्म के प्रदर्शन के लिए नेशनल फिल्म डिवीजन कॉरपोरेशन से विशेष अनुमति ली थी। उन्होंने बताया कि गांधी फिल्म के निःशुल्क प्रदर्शन के पीछे राज्य सरकार का उद्देश्य गांधी दर्शन तथा मानव मूल्यों के प्रति विद्यार्थियों को जागृत करना है। जिस तरह से महात्मा गांधी की प्रासंगिकता वर्तमान समय में भी बरकरार है, उसी प्रकार यह फिल्म आज के दौर में भी प्रासंगिक है।

महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक संजय आचार्य ने बताया कि सन 1982 में आई ‘गांधी’ फिल्म को ऑस्कर के लिए 11 कैटेगिरी में नामित किया गया था, जिसमें फिल्म ने 8 श्रेणियों में ऑस्कर अवार्ड जीता था। 3 घंटे 11 मिनट की इस फिल्म में ‘बेन किंग्सले’ ने महात्मा गांधी की अविस्मरणीय भूमिका निभाई थी तथा रोहिणी हटंगड़ी ने अपने अभिनय से कस्तूरबा गांधी की भूमिका को अमर कर दिया था।
इस दौरान यशपाल गहलोत, संजय जड़िया, सूरज सोनी, नितिन वत्सस तथा संतोष व्यास आदि मौजूद रहे।

Click to listen highlighted text!