Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Monday, November 25

पशु विज्ञान केंद्र, लूणकरनसर द्वारा “पशुओं में फुराव की समस्या एवं समाधान” विषय पर ऑनलाइन प्रशिक्षण शिविर हुआ

अभिनव टाइम्स बीकानेर। राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय बीकानेर द्वारा संचालित पशु विज्ञान केंद्र, लूणकरनसर द्वारा “पशुओं में फुराव की समस्या एवं समाधान” विषय पर डॉ. संदीप धौलपुरिया, सहायक आचार्य, पशु प्रसूति एवं मादा रोग विज्ञान विभाग, वेटेरिनरी विश्वविद्यालय, बीकानेर द्वारा एक दिवसीय ऑनलाइन पशुपालक प्रशिक्षण शिविर में व्याख्यान दिया। इस प्रशिक्षण में आमंत्रित विशेषज्ञ डॉ. धौलपुरिया ने पशुओं में फुराव की समस्या, कारण एवं निदान बताते हुए संतुलित आहार के महत्व, मद अवस्था की पहचान एवं उचित समय पर गर्भाधान द्वारा प्रजनन प्रबंधन के बारे में विस्तार से चर्चा की। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में पशु विज्ञान केन्द्र, लूनकरणसर के प्रभारी अधिकारी डॉ. अमित कुमार ने पशुओं में फेल रही लम्पी स्किन डीसीज (गाँठदार त्वचा रोग) से बचाव के तरीके बताते हुए सभी पशुपालकों क़ो इस बीमारी के लिए जागरूक किया और सभी पशुपालकों को पशु विज्ञान केन्द्र के विशेषज्ञों से संपर्क में रहकर ज़्यादा से ज़्यादा लाभ लेने के लिए प्रेरित किया । इस ऑनलाइन प्रशिक्षण शिविर में 56 पशुपालकों ने भाग लिया।

Click to listen highlighted text!