Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Thursday, November 14

बीकानेर में टूटी सड़कों में भेदभाव: बीकानेर पूर्व की सड़कों पर ध्यान दे रहा प्रशासन, पश्चिम में एक-एक फीट गहरे गड्‌ढे

अभिनव टाइम्स बीकानेर। बीकानेर में टूटी-फूटी सड़कों के साथ भी भेदभाव किया जा रहा है। बीकानेर पूर्व में जहां हर रोज सड़कों की मरम्मत हो रही है, वहीं पश्चिम में टूटी सड़कों पर मिट्‌टी डालकर काम चलाया जा रहा है। हालात इतने बदतर है कि कुछ क्षेत्रों में एक से डेढ़ फीट गहरे गड्‌ढों में वाहनों को हिचकौले खाने पड़ रहे हैं, इसके बाद भी प्रशासनिक अधिकारियों को सुध लेने का समय नहीं है। बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से डॉ. बी.डी. कल्ला राज्य सरकार में मंत्री है लेकिन प्रशासनिक अधिकारी, पीडब्ल्यूडी के अभियंता और नगर विकास न्यास के अधिकारियों को इस क्षेत्र से जैसे कोई सरोकार ही नहीं है।

इन सड़कों को कौन संभालेगा?

  • कोठारी अस्पताल के पास नेशनल हाइवे का करीब सौ मीटर का एरिया पूरी तरह टूटा हुआ है। आज से नहीं बल्कि पिछले कई सालों से ये सड़क बदहाल स्थिति में है। ज्यादा बारिश होते ही गड्‌ढा और गहरा हो जाता है।
  • करमीसर गांव से मुरलीधर व्यास कॉलोनी होते हुए नेशनल हाइवे को जोड़ने वाली सड़क सबसे ज्यादा क्षतिग्रस्त है। पेंचवर्क तो दूर गड्‌ढों में मिट्‌टी या मलबा डालकर समतल करने का भी प्रयास नहीं हुआ। वर्तमान में यहां एक-एक फीट गहरे गड्‌ढे में सड़क धंस चुकी है।
  • जस्सूसर गेट के बाहर करीब सौ मीटर सड़क पर डामर कहीं नजर नहीं आती। पूरी तरह टूट-फूट चुके इस हिस्से को दुरुस्त करने के बजाय पिछले दिनों यहां मलबा फैंक दिया गया। उसी दिन बारिश आने के बाद सड़क पर राहत के बजाय तकलीफ बढ़ गई। हाल ही में जस्सूसर गेट पर लाखों रुपए खर्च हो गए लेकिन इस सड़क पर रुपया भी खर्च नहीं हुआ।
  • पुरानी गजनेर रोड के हालात भी कमोबेश ऐसे ही है। चूंगी चौकी से आशीर्वाद नर्सिंग होम के बीच की सड़क पर जमा पानी सीसी रोड को भी गड्‌ढों में तब्दील कर चुकी है।
  • पुलिस लाइन के पास नेशनल हाइवे पर थोड़ी सी बारीश में पानी एकत्र हो जाता है। ये पानी लोगों के घरों में पहुंच रहा है लेकिन सड़क से निकासी के लिए कोई प्रयास नहीं हो रहा।

…और अधिकारी व्यस्त है सर्किल पर

मजे की बात है कि बीकानेर में संभागीय आयुक्त और जिला कलक्टर दोनों लगातार क्षेत्र के लिए सक्रिय है। ये बात अलग है कि इनका कार्य बीकानेर पूर्व में ज्यादा और पश्चिम में कम है। कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बुधवार को यूआईटी, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी और आरयूआईडीपी के अधिकारियों के साथ शहरी क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सर्किल्स, मुख्य सड़कों और नाला कवरिंग कार्यों को देखा। कलेक्टर ने ब्रह्मकुमारी सर्किल, पंचशती सर्किल, रोटरी सर्किल, महर्षि गौतम सर्किल, जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित मूर्ति सर्किल, मेडिकल कॉलेज सर्किल, अंबेडकर सर्किल और मेजर पूर्णसिंह सर्किल का निरीक्षण किया।

इन सड़कों की चिंता
जिला कलेक्टर ने ब्रह्मकुमारी सर्किल, पंचशती सर्किल से जयनारायण व्यास कॉलोनी, मेडिकल कॉलेज रोड सहित लगभग एक दर्जन स्थानों पर सड़कों का निरीक्षण किया। उन्होंने इन सभी सड़कों को मानसून के बाद अविलंब दुरुस्त करवाने के निर्देश दिए। ब्रह्मकुमारी सर्किल के पास सड़क के एक ओर नाले के ऊपर टूटे हुए ब्लॉक बदलने के लिए निर्देशित किया। जय नारायण व्यास कॉलोनी सर्किल के चारों ओर फुटपाथ बनाने, रानी बाजार पुलिया के नीचे मेडिकल कॉलेज की ओर जाने वाले रास्ते में सड़क के बीच पड़ने वाले बिजली पोल को शिफ्ट करने के निर्देश दिए। इस दौरान नगर विकास न्यास सचिव यशपाल आहूजा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता मुकेश गुप्ता, यूआईटी के अधिशाषी अभियंता राजीव गुप्ता सहित अन्य अधिकारी साथ रहे।

Click to listen highlighted text!