Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

प्रसिद्ध लोक देवता बाबा रामदेव का मेला पूरे परवान पर, मसूरिया पहाड़ी पर स्थित मंदिर में अब तक करीब सात लाख जातरू कर चुके दर्शन

अभिनव टाइम्स । जोधपुर: मारवाड़ के प्रसिद्ध लोक देवता बाबा रामदेव का मेला इन दिनों पूरे परवान पर है. जोधपुर में मसूरिया पहाड़ी पर स्थित मंदिर में अब तक करीब सात लाख जातरू दर्शन कर चुके है. मेला संपूर्ण होने तक इनकी संख्या करीब पच्चीस से तीस लाख तक पहुंच जाएगी. खाटू श्याम मेले में मची भगदड़ के बाद इस बार मेले की व्यवस्थाओं में भारी फेरबदल किया गया है. मेले के दौरान वीआईपी कल्चर इस बार नजर नहीं आएगा. सभी श्रद्धालु एक समान तरीके से कतार में लग दर्शन कर सकेंगे.  

इन दिनों जोधपुर पूरी तरह से बाबा मय नजर आ रहा है. शहर में हर तरफ बाबा के जातरू नजर आ रहे है. सबसे अधिक संख्या पैदल व बाइक सवार जातरुओं की है. शहर में कदम-कदम पर हाथों में पताका थामे बाबा के जयकारें लगाते हुए आगे बढ़ते लोगों का समूह नजर आ जाता है. देश के विभिन्न हिस्सों से सैकड़ों किलोमीटर की यात्रा कर बाबा के दर्शनार्थ पहुंचने वाले जातरुओं की सेवा के लिए लोग पलक पांवड़े बिछा स्वागत कर रहे हैं. 

जैसलमेर रोड पर जगह-जगह राम रसोड़े खुल चुके है. इन राम रसोड़ों में जातरुओं की दिल खोलकर सेवा की जा रही है. इस बार बाबा रामदेव मेले की व्यवस्थाओं में आमूलचूल बदलाव देखने को मिल रहा है. अब किसी भी व्यक्ति को वीआईपी ट्रीटमेंट नहीं दिया जाएगा. मेला आयोजन समिति के संयोजक नरेन्द्र चौहान ने बताया कि वीआईपी दर्शन कराने के लिए पहाड़ी से रैंप बना एक अलग रास्ता बनाया हुआ है. इस बार वीआईपी दर्शन की सुविधा बंद कर दी गई है. सीढ़ियों से चढ़ बाबा के भक्त मंदिर में प्रवेश करेंगे. पहली सीढ़ियों से ही वापस नीचे उतरते थे. इस कारण सीढ़ियों पर भारी भीड़ हो जाती थी. अब दर्शन करने के बाद जातरू रैंप से नीचे उतर सकेंगे. इससे सीढ़ियों पर दबाव कम हो जाएगा.

खाटू श्याम मेले में मची भगदड़ से सबके लेते हुए इस बार प्रशासन किसी प्रकार की ढील देने के मूड में नजर नहीं आ रहा है. जिला कलेक्टर व पुलिस कमिश्नर सहित सभी आला अधिकारी मेला स्थल का दौरा कर व्यवस्थाओं में बदलाव कर चुके है. साथ ही मेला स्थल पर अभी से बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. मेला परिसर में सीसीटीवी कैमरों की संख्या को काफी बढ़ा दिया गया है. पूरा मेला परिसर कैमरे की निगरानी में है. ऐसे में किसी एक स्थान पर भीड़ बढ़ने की स्थिति में पुलिस बल को तुरंत वहां हालात संभालने भेजा जा रहा है.

Click to listen highlighted text!