Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

एक साल तक महिलाओं से लूट: 2 शातिर लुटेरे गिरफ्तार, पूछताछ में पुलिस को चौकाया, 33 वारदातें कबुली

अभिनव टाइम्स ।

अजमेर | जिला पुलिस को सोमवार को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। करीब 1 साल तक जिले में लूट की वारदातें करने वाले दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिनसे एक चोरी की मोटरसाइकिल व 11 लूट के मोबाइल बरामद हुए हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने 33 वारदातें करना कबूल किया है। मामले में खास बात यह है कि यह दोनों आरोपी करीब 1 साल में पहली बार ही गिरफ्तार हुए है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।

सोमवार को अजमेर के एडिशनल एसपी सिटी विकास सांगवान ने खुलासा करते हुए बताया कि जिले भर में बदमाशों द्वारा लूट की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा था। इसे लेकर अजमेर एसपी चुनाराम जाट के निर्देशन पर टीम का गठन किया गया और कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

एडिशनल एसपी सांगवान ने बताया कि गठित टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश के लिए अभय कमांड सेंटर सहित शहर व हाईवे पर लगे सीसीटीवी को खंगाला गया और रूट मैप तैयार किया गया। जिस पर टीम ने कार्रवाई करते हुए कंचन नगर निवासी राधेश्याम उर्फ राधे( 23) पुत्र स्वर्गीय मिठू लाल सहित परबतसर जिला नागौर निवासी राकेश( 21) पुत्र कालूराम को गिरफ्तार किया। जिनसे चोरी की एक मोटरसाइकिल व लूट के 11 मोबाइल बरामद किए गए। सांगवान ने बताया कि आरोपी द्वारा चोरी की मोटरसाइकिल से नंबर प्लेट हटाकर सुनसान जगह पर राह चलती महिलाओं के हाथ से पर्स छीनकर रुपए व मोबाइल लूट की वारदातों को अंजाम दिया जाता था।

33 वारदातें कबूली

एडिशनल एसपी विकास सांगवान ने बताया कि पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने जिले में 33 वारदातें करना कबूल किया है। जिसमे अलवर गेट थाना क्षेत्र में 6, रामगंज 2, आदर्श नगर 5, क्रिश्चियन गंज 10, कोतवाली 2, गंज 2, सिविल लाइंस 2, पुष्कर 2, ब्यावर व किशनगढ़ में 1-1 वारदातें कबूली है।

1 साल में पहली बार गिरफ्तार

दोनों आरोपियों द्वारा अजमेर जिले में करीब 33 लूट की वारदातों को अंजाम दिया गया है। मामले में पीड़ितों द्वारा संबंधित थानों में मामले दर्ज करवाए गए। लेकिन यह दोनों आरोपी इतने शातिर थे कि पुलिस की गिरफ्त से लगातार दूर थे। हालांकि पुलिस ने 1 साल में पहली बार गिरफ्तार कर लिया। जिनसे पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है।

टीम के सदस्य

जिले भर में करीब 1 साल से महिलाओं के साथ हो रही लूट की वारदात के आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में अलवर गेट थाना अधिकारी श्याम सिंह, एएसआई जयलाल, गणपत लाल, कॉन्स्टेबल नारायण लाल, बनवारी लाल सहित कार्रवाई में विशेष योगदान करने वाले कॉन्स्टेबल बृजलाल और सुखराम शामिल थे।

Click to listen highlighted text!