Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 24

LPG गैस सिलेंडर की डीलरशिप के नाम पर ठगी: युवक को झांसे में लेकर 2 लाख रुपए ठगे

अभिनव टाइम्स ।

सीकर के उद्योग नगर इलाके में एलपीजी गैस सिलेंडर की डीलरशिप देने के नाम पर 2 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। ठग ने फोन कर पीड़ित को अपने झांसे में लिया। इसके बाद करीब 2 लाख रुपए ठग लिए। पीड़ित ने जयपुर ऑफिस में कांटेक्ट किया तो उसे अपने साथ हुई ठगी का पता चला।

किसान कॉलोनी निवासी निर्मल कुमार ने बताया है कि 5 अप्रैल को उनके मोबाइल पर कॉल आया। कॉल करने वाले युवक ने अपना नाम आशीष सिंगला बताया और कहा कि वह भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड की सेल्स टीम से है। आशीष ने निर्मल को ग्रामीण इलाके में एलपीजी गैस सिलेंडर देने की बात कही। आशीष ने निर्मल को व्हाट्सएप पर एक एप्लीकेशन फॉर्म भेजा। कहा कि इस फोन को भरकर 24 घंटे में हमारे पास भेज दो। इसके बाद आपको डीलरशिप दे देंगे। ऐसे में निर्मल झांसे में आ गया और फॉर्म भरकर भेज दिया।

प्रोसेसिंग फी के नाम पर 17 हजार 500 रुपए मांगे
आशीष ने निर्मल से प्रोसेसिंग फी के नाम पर 17 हजार 500 रुपए मांगे। रुपए जमा कराने के बाद निर्मल के पास आशीष का एक मेल आया, जिसमें डीलरशिप सर्टिफिकेट के लिए 185500 रुपए मांगे गए। वह भी निर्मल ने जमा करवा दिए लेकिन इसके बाद भी आशीष ने निर्मल से लाइसेंस के लिए 575500 रुपए जमा करवाने को कहा। ऐसे में उसे शक होने लगा। इसके बाद जब निर्मल ने भारत पेट्रोलियम के जयपुर ऑफिस में कांटेक्ट किया तो उसे अपने साथ ही इस ठगी का पता चला। फिलहाल उद्योग नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Click to listen highlighted text!