Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 24

तीनों बिजली कंपनियों में टेक्नीकल असिस्टेंट-3 भर्ती परीक्षा:1512 पदों के लिए 27 अगस्त को फेज-2 एग्जाम, 9 जिलों में 58 सेंटर

अभिनव टाइम्स । राजस्थान की तीनों बिजली कंपनियों-जयपुर, अजमेर और जोधपुर डिस्कॉम (JVVNL, AVVNL, JDVVNL) में टेक्नीकल असिस्टेंट ग्रेड-3 के 1512 पदों के लिए सेकेंड फेज की परीक्षा 27 अगस्त को होगी। प्रदेश के 9 जिलों- जयपुर, अलवर, कोटा, अजमेर, उदयपुर, सीकर, जोधपुर, बीकानेर, हनुमानगढ़ में परीक्षा के लिए 58 सेंटर बनाए गए हैं। एक ही पारी में दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक परीक्षा होगी। परीक्षा की नोडल एजेंसी जयपुर डिस्कॉम है। आउटसोर्सिंग एजेंसी के जरिए परीक्षा करवाई जाएगी। पहले फेज की परीक्षा 1 लाख 40 हजार 992 अभ्यर्थियों ने दी थी। जिनके 10 गुना कैंडिडेट्स को सेकेंड फेज के लिए पास घोषित किया है। इनकी संख्या 16 हजार 824 है।

परीक्षा कै पैटर्न

यह परीक्षा ऑनलाइन मोड पर कम्प्युटर बेस्ड रहेगी। जिसमें मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन (MCQ) रहेंगे। एक ही पेपर में राजस्थान का जीके, हिस्ट्री, कल्चर और टेक्नीकल ITI बेस्ड प्रश्न रहेंगे। 2 घंटे में होने वाली परीक्षा कुल 100 नम्बर की होगी। जिसमें नैगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

नकल रोकने के लिए थर्ड पार्टी ऑडिट

जयपुर डिस्कॉम के मैनेजिंग डायरेक्टर अजीत कुमार सक्सैना ने बताया परीक्षा में नकल रोकने के लिए थर्ड पार्टी ऑडिट कराई जा रही है। फ्लाइंग स्वायड बनाएंगे। डिस्कॉम रिप्रेजेंटेटिव की भी संख्या बढ़ाई जाएगी। ताकि हर एक्टिविटी पर नजर रख सकें। जयपुर में विद्युत भवन में सेंट्रल कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। सुप्रीटेंडेंट इंजीनियर को परीक्षा केन्द्र वाले शहर का चीफ कॉर्डिनेटर बनाया जाएगा। वह डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन और डिस्कॉम के साथ कॉर्डिनेशन से काम करेंगे। महीने भर बाद तक रिजल्ट होगा। पास होने वाले डेढ़ गुना कैंडिडेट्स का डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन होगा। अक्टूबर तक अपॉइंटमेंट लैटर जारी करने की तैयारी है।

सक्सेना ने बताया टेक्नीकल असिस्टेंट-ग्रेड 3 के पदों पर भर्ती के लिए जयपुर डिस्कॉम ने 4 फरवरी, 2022 को एडवरटाइजमेंट जारी किया था। पहले फेज की परीक्षा 20 मई से 26 मई, 2022 तक आयोजित की गई थी। दूसरे फेज की परीक्षा के लिए अभ्यर्थी के परीक्षा केन्द्र और शहर के बारे में सूचना भी जारी कर दी गई है।

नीचे दिए गए लिंक के जरिए अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन नम्बर और पासवर्ड (DOB) फीड कर अपने परीक्षा केन्द्र और शहर की जानकारी ले सकते हैं।

https://onlinereg.in/jvvnlctinf22/frmAdcLogin.aspx#no-back-button

अभ्यर्थियों को दूसरे फेज की परीक्षा की जानकारी SMS और Email से भेजी जा चुकी है। नए डायरेक्शंस और गाइडलाइंस के लिए कैंडिडेट्स निगम की वेबसाइट को चेक करते रहें।

www.energy.rajasthan.gov.in/jvvnl,

www.energy.rajasthan.gov.in/avvnl, www.energy.rajasthan.gov.in/jdvvnl

यह रही थी पहले फेज की कट ऑफ

प्री एक्जाम में NON-TSP एरिया में कट ऑफ UR कैटेगरी की 57 प्रतिशत, SC की 56.42 प्रतिशत, ST की 55.96 प्रतिशत, BC की 57 प्रतिशत, MBC की 57 प्रतिशत, EWS की 52 प्रतिशत और सहरिया की 17.09 प्रतिशत रही। जबकि रिजर्व कैटेगरी में एक्स सर्विसमैन की कट ऑफ 22.22 प्रतिशत, आउटस्टैंडिंग स्पोर्ट्स पर्सन की 35.77 और PWBD (HH) कैटेगरी की 8.23 प्रतिशत कट ऑफ रही।

Click to listen highlighted text!