अभिनव टाइम्स । राजस्थान में जहां मानसून के पहले दौर की बारिश जमकर बरसी, तो वहीं दूसरे दौर की बारिश ने भी लोगों को जमकर राहत दी. दूसरे दौर की बारिश के बाद बीते 3 दिनों से प्रदेश में मानसून की गतिविधियों में कमी के साथ ही अब तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज होने लगी है. बीते 72 घंटों की अगर बात की जाए तो दिन और रात के तापमान में करीब 2 से 4 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की जा चुकी है.
दिन का तापमान 32 डिग्री के पार
इसके साथ ही बीते 24 घंटों में दिन और रात के तापमान में करीब 1 से 3 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की गई. इस दौरान प्रदेश के अधिकतर जिलों में दिन का तापमान 32 डिग्री के पार दर्ज किया गया. तो वहीं, इस दौरान रात का तापमान भी करीब सभी जिलों में 25 डिग्री के पार दर्ज किया गया. हालांकि बीते 24 घंटों में धौलपुर में सबसे ज्यादा 33.5 एमएम बारिश दर्ज की गई.
हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार बीते तीन दिनों से प्रदेश में मानसून की गतिविधियों में कमी दर्ज की गई है. लेकिन प्रदेश के ऊपर एक नया सिस्टम सक्रिय होने के साथ ही रविवार शाम से प्रदेश में फिर से मानसून की गतिविधियों में फिर से बढ़ोतरी दर्ज होने की संभावना है.
तेज बारिश की चेतावनी
इस दौरान जहां पूर्वी राजस्थान के अधिकतर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, तो वहीं इस दौरान कहीं-कहीं तेज बारिश की चेतावनी भी मौसम विभाग ने जताई है. इसके साथ ही अगले 24 घंटों में पश्चिमी राजस्थान में भी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.