अभिनव टाइम्स ।
पोलिंग बूथ और नामांकन केंद्र को हटाने पर विरोध
जोधपुर | पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रविंद्र सिंह भाटी को पुलिस ने सुबह शांति भंग में गिरफ्तार किया। भाटी कल से विश्वविद्यालय केंद्रीय कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर रहे थे। रात भर वहां डटे रहे सुबह पुलिस शांति भंग में गिरफ्तार कर लिया। विवि के केंद्रीय कार्यालय में ही दोपहर से धरना से चले धरने प्रदर्शन के बाद रात 10 बजे तक मांग नहीं मानने पर स्टूडेंट्स ने खाना वहीं खाया। 11.30 बजे बिस्तर भी लगा दिए। आखिर सुबह पुलिस ने आकर धरना स्थल खाली करवाया और भाटी को गिरफ्तार किया।
जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव में विश्वविद्यालय में इस साल पुराना परिसर स्थित वाणिज्य संकाय के पोलिंग बूथ और नामांकन केंद्र को हटाकर सेनापति भवन के सामने रातानाडा स्थित प्रबंधन विभाग में कर दिया। इस परिवर्तन का विरोध में एसएफआई के प्रत्याशी और उनके समर्थकों ने किया । एसएफआई के प्रत्याशियों और पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रविंद्र सिंह भाटी और समर्थकों का कहना था कि वाणिज्य संकाय के परंपरागत बूथ बिना कारण बदलकर कुछ विशेष लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए प्रबंधन विभाग में मतदान करवाया जाएगा।
दोपहर से जब हंगामा चल रहा था, तभी एनएसयूआई के कार्यकर्ता भी वहां पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे। एसएफआई और एनएसयूआई दोनों के बीच आमने सामने नारेबाजी शुरू हो गई। जिसके चलते भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया।
हालांकि बाद में एनएसयूआई के कार्यकर्ता वहां से रवाना हो गए। इधर एसएफआई के कार्यकर्ताओं ने मतदान का बूथ वापस वाणिज्य संकाय में नहीं किए जाने तक धरना जारी रखा। पूरी रात एसएफआई के कार्यकर्ता विश्वविद्यालय के केंद्रीय कार्यालय में सीआरओ ऑफिस के सामने धरने पर बैठे रहे।