अभिनव टाइम्स ।
जयपुर तकनीकी सहायक तृतीय पद की द्वितीय चरण की परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है. यह परीक्षा 27 अगस्त को आयोजित होगी. डिस्कॉम के 9 जिलों के 58 परीक्षा केंद्रों पर तकनीकी सहायक तृतीय पद की द्वितीय चरण की परीक्षा आयोजित की जाएगी.
मिली जानकारी के अनुसार 16,824 सफल आवेदक सेकंड फेज की इस परीक्षा को देंगे. यह परीक्षा 1512 पदों के लिए आयोजित की जा रही है. इस बार तकनीकी सहायक पद पर नियुक्ति बिजली कंम्पनियों में तकनीकी सहायक-तृतीय भर्ती के लिए द्वितीय चरण की परीक्षा 27 अगस्त को होगी. प्रदेश के सभी 9 जिलों में 58 केंद्रों पर परीक्षा की तैयारियां चल रही है.
जयपुर, अजमेर एवं जोधपुर विद्युत वितरण निगमों में तकनीकी सहायक-तृतीय के 1512 पदों पर भर्ती हेतु द्वितीय चरण की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. जयपुर डिस्कॉम के प्रबंधक निदेशक अजीत कुमार सक्सैना ने बताया कि तकनीकी सहायक-तृतीय के पदों पर भर्ती के लिए जयपुर डिस्कॉम द्वारा 04 फरवरी, 2022 को विज्ञापन जारी किया गया था.
प्रथम चरण की परीक्षा 20 मई से 26 मई, 2022 तक आयोजित की गई थी, जिसमें सम्मिलित हुए 140992 अभ्यर्थियों में से द्वितीय चरण की परीक्षा के लिए कुल 16824 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया.द्वितीय चरण की परीक्षा के लिए अभ्यर्थी के परीक्षा केंद्र के शहर के बारे में सूचना 21 अगस्त को दी जाएगी. अभ्यर्थियों को द्वितीय चरण की परीक्षा की जानकारी एसएमएस एवं ई-मेल के द्वारा प्रेषित की जा चुकी है.