Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

सोना हुआ सस्ता, चांदी में गिरावट, जानिए पूरे हफ्ते के सर्राफा बाजार का हाल

अभिनव टाइम्स । अगर आप सोना या चांदी (Gold-Silver) खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. दरअसल, भारतीय सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की साप्ताहिक कीमतों में कमी आई है. इस कारोबारी हफ्ते में सोने के भाव में 259 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी दर्ज की गई है जबकि चांदी के भाव में 1840 रुपये प्रति किलोग्राम की बड़ी गिरावट आई है. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन यानी आईबीजीए (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, इस बिजनेस वीक (16 से 19 अगस्त) की शुरुआत में 24 कैरेट सोने (Gold) का रेट 52,061 था, जो शुक्रवार तक घटकर 51,802 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 57,721 से घटकर 55,881 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया.

बता दें कि आईबीजीए की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग शुध्दता के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. आईबीजीए द्वारा जारी किए गए दरें देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है.

बीते एक सप्ताह में कितना बदला सोने का रेट
15 अगस्त, 2022-       मार्केट हॉलिडे
16 अगस्त, 2022-       52,061 रुपये प्रति 10 ग्राम
17 अगस्त, 2022-       52,034 रुपये प्रति 10 ग्राम
18 अगस्त, 2022-       52,081 रुपये प्रति 10 ग्राम
19 अगस्त, 2022-       51,802 रुपये प्रति 10 ग्राम

बीते एक सप्ताह में कितना बदला चांदी का रेट
15 अगस्त, 2022-       मार्केट हॉलिडे
16 अगस्त, 2022-       57,721 रुपये प्रति किलोग्राम
17 अगस्त, 2022-       57,821 रुपये प्रति किलोग्राम
18 अगस्त, 2022-       57,100 रुपये प्रति किलोग्राम
19 अगस्त, 2022-       55,881  रुपये प्रति किलोग्राम

अप्रैल से जुलाई के बीच सोने का आयात 12.9 अरब डॉलर रहा 
गौरतलब है कि देश में चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से जुलाई के बीच अच्छी मांग के बूते सोने का आयात 6.4 फीसदी बढ़कर 12.9 अरब डॉलर रहा है जिससे देश के चालू खाते के घाटे पर असर पड़ने की आशंका है. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2021-22 की समान अवधि में 12 अरब डॉलर का सोने का आयात किया गया था. वाणिज्य मंत्रालय के हाल के आंकड़ों के मुताबिक जुलाई 2022 में पीली धातु का आयात 43.6 फीसदी गिरकर 2.4 अरब डॉलर रहा था. चालू वित्त वर्ष के पहले चार महीने में रत्न एवं आभूषणों का निर्यात करीब 7 फीसदी बढ़कर 13.5 अरब डॉलर पर पहुंच गया.

Click to listen highlighted text!