अभिनव टाइम्स ।
बीकानेर अवैध शराब का ट्रक जब्त:पंजाब से गुजरात जा रही थी एक करोड़ रुपए की अवैध शराब पंजाब से गुजरात जा रही करीब एक करोड़ रुपए की अवैध शराब पुलिस ने जब्त कर ली है। पंजाब और हरियाणा से गुजरात के लिए अवैध रूप से शराब भेजने का ट्रांजिट रूट बीकानेर ही बना हुआ है। पुलिस ने अब इस एरिया में सख्ती बढ़ा दी है।
शनिवार सुबह गुजरात नंबर का एक कंटेनर निकल रहा था। गजनेर फांटे के पास पुलिस ने इस कंटेनर को रोककर पूछताछ की। बातचीत में संदिग्ध मिलने पर कंटेनर खोलकर देखा तो इसमें शराब मिली। कंटेनर में अलग अलग ब्रांड की शराब की बोतलें रखी हुई थी, जिसकी गिनती अब तक चल रही है। इसकी कीमत एक करोड़ रुपए आंकी जा रही है। पुलिस ने कंटेनर के ड्राइवर बाडमेर निवासी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है। बायोटेक इंडस्ट्रीज का काम करेन वाले इस कंटेनर में किसी अन्य समाान की रसीदें रखी हुई थी। रास्ते में कहीं भी पूछताछ होने पर अन्य सामान की रसीद ही रखी जाती है।
बीकानेर है ट्रांजिट रूट
अवैध रूप से शराब तस्करी करने का बीकानेर ट्रांजिट रूट है। पंजाब से श्रीगंगानगर होते हुए बीकानेर, बीकानेर से जोधपुर बाडमेर के रास्ते गुजरात अवैध शराब जाती है। एक अनुमान के मुताबिक हर रोज दर्जनों ट्रक इसी मार्ग से गुजरते हैं लेकिन कभी कभार ही पुलिस कार्रवाई कर पाती है। शनिवार की कार्रवाई भी आला अधिकारियों को दी गई सूचना के आधार पर हुई है।