Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

कांग्रेस का चिंतन शिविर : क्या कांग्रेस कर पायेगी खुद में बदलाव ?

उदयपुर। ( न्यूज़ सर्विस ऑफ़ इंडिया ) कांग्रेस पार्टी में एक बार फिर से अपने में दम भरने की पूरी कोशिश कर रही है। वो इसके लिए राजस्थान के उदयपुर में चिंतन कर रही है। इस चिंतन से कांग्रेस में क्या नया निकल कर आएगा,ये आने वाले कुछ घंटों के बाद साफ हो जायेगा। आज शिविर का अंतिम दिन है। इसमें राजनैतिक प्रस्ताव के अलावा कांग्रेस में संभावित बदलाव की चर्चाए भी होगी।

congress chintan shivir in the rajasthan in the next month-मई में कांग्रेस  का राजस्थान में चिंतन शिविर, इन मुद्दों पर मोदी सरका को घेरने की तैयारी |  Times Now Navbharat Hindi News


देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस अपने भविष्य की दशा और दिशा को सुधारने के लिए अपने दिग्गज नेताओं को अलग-अलग समूहों में बांट कर विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श करने का जिम्मा दिया है। कांग्रेस चिंतन कर रही है कि पार्टी कैसे मजबूत हो। हाल ही में पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में बुरी तरह से हारने के बाद कांग्रेस पार्टी को मजबूत कैसे हो इस पूरी कोशिश कर रही है।

सीडब्ल्यूसी की अहम बैठक

रविवार को सुबह सीडब्ल्यूसी की अहम बैठक होगी। तीसरा दिन इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि दो दिन के ग्रुप डिस्कशन, कमेटियों की बैठक और मंत्रणा के बाद लिए गए निर्णयों पर मंजूरी रविवार को सीडब्ल्यूसी की बैठक में ही मिलेगी। इस बैठक में जो निर्णय होगा वहीं कांग्रेस के भविष्य की नीतियां होंगी। इन निर्णयों के आधार पर ही कांग्रेस अगले दो साल अपना राजनीतिक सफर तय करेगी।

राहुल गांधी का सम्बोधन 3 बजे

रविवार को तीसरे दिन सुबह 11 बजे सीडब्ल्यूसी की अहम बैठक के बाद दोपहर 1 बजे नेताओं का फोटो सेशन होगा। लंच के बाद ताज अरावली में बड़े डोम में दोपहर 3 बजे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी नेताओं को संबोधित करेंगे। इसमें राहुल गांधी चिंतन शिविर सहित कांग्रेस के भविष्य पर नेताओं से बातचीत करेंगे। वहीं इसके बाद सोनिया गांधी की अंतिम स्पीच होगी। जिसमें सोनिया लिए गए अहम निर्णयों और भविष्य में कांग्रेस के अप्रोच पर बात करेंगी। इसी के साथ शिविर का समापन होगा।

Click to listen highlighted text!